पीएम मोदी का तेलंगाना में BRS और कांग्रेस पर प्रहार, कहा – नाम बदलने से करप्शन का दाग नहीं मिटता
हैदराबाद, 25 नवम्बर। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान के बाद सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अब पांचवें चुनावी राज्य तेलंगाना पर केंद्रित हो गई हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना की एक चुनावी रैली में एक तीर से दो निशाने साधते हुए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और केंद्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि टीआरएस (TRS) ने अपना नाम बदलकर बीआरएस (BRS) और संप्रग (UPA) ने अपना नया नाम ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) कर लिया, लेकिन नाम बदलने से उनका भ्रष्टाचार और कुशासन कभी नहीं बदल सकता।
BRS and Congress are anti-SC, ST and OBC! pic.twitter.com/gwH1wMFbbX
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच समानता यह है कि वे लोगों को धोखा देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं। उन्होंने कहा, ‘अचानक टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) को बीआरएस बना दिया गया है। इसी साल संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) को ‘इंडिया’ गठबंधन बना दिया गया। देश की जनता इन चालों को अच्छी तरह समझती है।’
पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘नाम बदलने से उनका भ्रष्टाचार, कुशासन और वोट बैंक की राजनीति का इतिहास कभी नहीं बदला जा सकता। सच्चाई यह है कि देश के कई राज्यों में लोगों ने दशकों तक कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा है।’
The mood in Kamareddy is clear- reject BRS and reject Congress. People want BJP in Telangana.
The high profile BRS and Congress candidates in Kamareddy know the mood of the people and that is why they are fighting from other constituencies too. pic.twitter.com/KAZ2h1PlKg
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
तेलंगाना में भाजपा के पक्ष में लहर, लोग बीआरएस व कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि लोग 30 नवम्बर के विधानसभा चुनाव में बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोग बीआरएस, कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं और भाजपा के पक्ष में लहर है। राज्य में भाजपा का घोषणापत्र गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि कामारेड्डी सीट पर बीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के वेंकटरमण रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं।