1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. केरल में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार – ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया’
केरल में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार – ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया’

केरल में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार – ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया’

0
Social Share

कोच्चि, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय दक्षिण भारत दौरे के अंतिम दिन बुधवार केरल में कांग्रेस सहित विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। यहां केरल के शक्तिकेंद्र प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया है। हमारे काम का असर देश में दिख रहा है।’

देश में दिख रहा सरकार की नीतियों का असर

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा सरकार की नीतियों का असर देश में दिख रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में आई है कि पिछले नौ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। इस देश में पांच दशकों तक कांग्रेस जैसे दलों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हमारी सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना बहुत बड़ी बात है।’

भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया

प्रधानमंत्री ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के इतिहास का पर्याय है। हमें ये लोगों तक पहुंचाना होगा। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम अपना हर बूथ जीतेंगे। हम हर एक बूथ जीत सकते हैं तो केरल में चुनाव जीत सकते हैं। आपको अधिक मेहनत करनी होगी और हर मतदाता पर ध्यान देना होगा।’

4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की तीन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं

पीएम मोदी ने इसके पूर्व कोच्चि के वेलिंगडन द्वीप में आयोजित समारोह में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की तीन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। इन परियोजनाओं में 18 सौ करोड़ रुपये का नया बंदरगाह और 970 करोड़ रुपये की लागत का कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है।

प्रधानमंत्री ने पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केरल के राज्‍यपाल आरिफ मुहम्‍मद खान, केंद्रीय पोत, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल और मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन सहित अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

गुरुवयूर और त्रिप्रयार के मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की

पीएम मोदी ने सुबह त्रिशूर जिले के गुरुवयूर में भगवान कृष्‍ण के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की। वह अभिनेता और पूर्व सांसद सुरेश गोपी की पुत्री के विवाह समारोह में भी शामिल हुए। बाद में उन्होंने त्रिप्रयार के श्रीरामास्‍वामी मंदिर का दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने मीनूट्टु वजीपाडु अर्थात पास की नदी में मछलियों को चारा खिलाया। यह मंदिर की महत्‍वपूर्ण पूजा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code