पीएम मोदी अदीस अबाबा पहुंचे, एयरपोर्ट पर इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने किया स्वागत
अदीस अबाबा, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जॉर्डन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद इथियोपिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत की। यह उनकी इथियोपिया की पहली राजकीय यात्रा है। विशेष सम्मान स्वरूप इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने स्वयं एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
After welcoming me at Addis Ababa airport, Prime Minister Dr. Abiy Ahmed Ali drove me to the Science Museum in the city. This Museum showcases different aspects of science and innovation and how they can be harnessed for Ethiopia’s progress.@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/BKxxCBfKdk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
इथियोपिया में स्वागत कई मायनों में खास रहा। प्रधानमंत्री अबी अहमद अली स्वयं गाड़ी चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को होटल तक ले गए। इस दौरान उन्होंने मार्ग में साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाए। यह भ्रमण आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम (इटिनरेरी) का हिस्सा नहीं था, बल्कि प्रधानमंत्री अबी अहमद की व्यक्तिगत पहल पर कराया गया।
Landed in Addis Ababa a short while ago. Honoured by Prime Minister Abiy Ahmed Ali’s gesture of welcoming me at the airport. Ethiopia is a nation with great history and vibrant culture. India and Ethiopia share deep civilisational ties. I look forward to engaging with the… pic.twitter.com/VmItBETPKo
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
इथियोपिया महान इतिहास और जीवंत संस्कृति वाला राष्ट्र
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कुछ समय पहले अदीस अबाबा पहुंचा। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इथियोपिया महान इतिहास और जीवंत संस्कृति वाला राष्ट्र है। भारत और इथियोपिया के बीच गहरे सभ्यतागत संबंध रहे हैं। मैं इथियोपियाई नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए संवाद को लेकर उत्सुक हूं।’
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर होगी व्यापक चर्चा
यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है और भारत-इथियोपिया संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दर्शाती है। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा होगी। इनमें राजनीतिक सहयोग, विकासात्मक साझेदारी, व्यापार, निवेश और लोगों से लोगों के बीच संपर्क शामिल हैं। ग्लोबल साउथ के साझेदार होने के नाते, दोनों नेताओं से आपसी हितों के लिए मित्रता को और मजबूत करने तथा सहयोग के विस्तार की साझा प्रतिबद्धता दोहराने की उम्मीद है।
At Addis Ababa airport, took part in a traditional Coffee Ceremony with Prime Minister Abiy Ahmed Ali. The ceremony beautifully highlights Ethiopia’s rich heritage.@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/mzlRLHek2v
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
पीएम मोदी इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
मोदी इथियोपिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे और इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष 2011 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अदीस अबाबा को स्वागत होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है।
ग्लोबल साउथ में भारत का भरोसेमंद साझेदार है इथियोपिया
इथियोपिया को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ में भारत का एक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद साझेदार माना जाता है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री अबी अहमद अली इससे पहले ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के विभिन्न संस्करणों में प्रमुख भागीदारी निभा चुके हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को गहरा करने और अफ्रीका के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
