1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उमेश पाल हत्‍याकांड के मास्‍टरमाइंड सदाकत खान की तस्‍वीर अख‍िलेश के साथ इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल
उमेश पाल हत्‍याकांड के मास्‍टरमाइंड सदाकत खान की तस्‍वीर अख‍िलेश के साथ इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल

उमेश पाल हत्‍याकांड के मास्‍टरमाइंड सदाकत खान की तस्‍वीर अख‍िलेश के साथ इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल

0
Social Share

प्रयागराज, 28 फरवरी। उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान समाजवादी पार्टी का करीबी निकला है। उसकी कई फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। इसमें एक फोटो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भी है। सदाकत अखिलेश से हाथ मिलाते हुए दिख रहा है। उसके कंधे में सपा का पट्टा है। इसके अलावा सदाकत खान अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी है।अख‍िलेश के साथ सदाकत की तस्‍वीर वायरल होने के बाद यूपी की स‍ियासत एक बार फ‍िर गरमा गई है।

अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी। और साजिश रचने में शामिल शख्स भी अधिवक्ता सदाकत अली खान निकला। वह मुस्लिम बोर्डिंग में अवैध रूप से रहकर नेतागिरी और तमाम अन्य गतिविधियों में लिप्त रहता। इस हत्याकांड के शूटर गुलाम ने उसके साथ मिलकर वारदात का ताना-बाना बुना।

सदाकत को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। भागने का कोशिश में वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया इसलिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उससे तमाम पूछताछ की जा रही है। षड़यंत्र का पूरा किस्सा उजागर हो चुका है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत गाजीपुर के गहमर के बारा का रहने वाला है। उसने प्रयागराज में रहकर एलएलबी की डिग्री ली और हाई कोर्ट में वकालत करने लगा। इधर वह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेतागिरी में भी सक्रिय रहता।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code