पंजाब : सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, हजारों नम आंखों ने दी विदाई
चंडीगढ़, 31 मई। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज उनके मानसा स्थित गांव मूसवाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता की अंतिम यात्रा में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दिवंगत गायक का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग मानसा पहुंचे। इससे पहले सुबह परिजन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूसेवाला का पार्थिव शरीर मानसा सिविल अस्पताल से घर ले गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट – मूसा के शरीर पर पाए गए गोलियों के 20-25 घाव
ज्ञातव्य है कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मूसेवाला की रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने उनके परिजनों और फैंस को स्तब्ध कर दिया। उन पर करीब 30 गोलियां बरसाई गईं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती हैं उनके शरीर में 20 से 25 घाव थे और एक घाव खोपड़ी पर मिला। मूसेवाला की दाहिने हाथ की कोहनी भी टूट गई थी जबकि अधिकतर गोलियां उनके सीने और पेट में मारी गईं।
पंजाब सरकार ने हत्या के एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा में की थी कटौती
विडम्बना यह रही कि पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के एक दिन बाद ही उनपर यह जानलेवा हमला हुआ था। हमले के तार कनाड़ा से जुड़े हैं जबकि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
6 संदिग्ध हिरासत में, मामले की जांच करेगा न्यायिक आयोग
पंजाब पुलिस ने मामले में छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई से भी मामले में पूछताछ की गई है। इन छह लोगों को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पंजाब पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन से पकड़ा गया है। बहरहाल पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है। पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा जज की निगरानी में यह जांच की जाएगी।