पेरिस ओलम्पिक तीरंदाजी : भजन कौर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची, अंकिता भकत व धीरज बोम्मदेवरा हुए बाहर
पेरिस, 30 जुलाई। भारतीय तीरंदाज भजन कौर पेरिस ओलम्पिक खेलों के महिला एकल वर्ग में मंगलवार को यहां दो जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन अंकिता भकत व धीरज बोम्मदेवरा की चुनौती समाप्त हो गई।
Women's Individual Recurve 1/16 Elimination Round
Bhajan Kaur defeated her Polish🇵🇱 opponent Wioleta Myszor 6-0.
Let's #cheer4Bharat altogether as #TeamIndia looks for glory at #ParisOlympics2024.
Her next match will be in the 1/8 Elimination Round on August 3.
Tune in to… pic.twitter.com/yJWdKrFJDu
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
राउंड ऑफ 64 में 22वीं वरीयता प्राप्त भजन कौर ने इंडोनेशिया की 43वीं सीड साइफा नूरफिफिह कमाल को 7-3 (27-27, 27-29, 29-27, 27-25, 28-25) से शिकस्त देने के बाद पोलैंड की 54वीं वरीयता प्राप्त वायलेटा मैसजोर के खिलाफ 6-0 (28-23, 29-26, 28-22) की एकतरफा जीत दर्ज की।
The team of @Sarabjotsingh30 & @realmanubhaker added a 2nd #Bronze🥉to India's tally at the #ParisOlympics2024.
Japan is leading the way with 7 Gold medals, while China and France are placed 2nd and 3rd.
In the coming days, our contingent will vie for more medals across… pic.twitter.com/c5HBHe6j6m
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
अंकिता भकत को राउंड ऑफ 64 में वायलेटा से मात खानी पड़ी
फिलहाल बीते गुरुवार को 11वीं वरीयता के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष भारतीय महिला तीरंदाज के रूप में उभरी अंकिता भकत को राउंड ऑफ 64 में मैसजोर ने चौंका दिया था। भकत एक समय 4-2 से आगे होने के बावजूद मुकाबला 4-6 (26-27, 29-26, 28-27, 27-29, 27-28) से हार गईं।
🗓 𝗗𝗔𝗬 𝟱 𝗮𝗻𝗱 𝘀𝗼𝗺𝗲 𝗶𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗴𝗮𝗺𝗲𝘀 𝗶𝗻 𝘀𝘁𝗼𝗿𝗲! As we move on to day 5 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
🤩 Aishwary Pratap Singh & Swapnil Kusale have a good chance to qualify for the final in the Men's 50m Rifle 3… pic.twitter.com/et5BZoW3SY
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
वहीं पिछले सप्ताह पुरुषों की स्पर्धा में रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे विश्व कप कांस्य पदक विजेता धीरज बोम्मदेवरा ने अपने राउंड ऑफ 64 मैच में चेकिया के 61वें वरीयता प्राप्त एडम ली के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7-1 (29-29, 29-26, 29-28, 28-26) से जीत हासिल की।
बोम्मदेवरा राउंड ऑफ 32 में कनाडाई धनुर्धर से शूट-ऑफ में हारे
ओलम्पिक में पहली बार भाग ले रहे बोम्मदेवरा ने 36वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के एरिक पीटर्स के खिलाफ राउंड ऑफ 32 मैच में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन कनाडाई तीरंदाज ने लगातार सात 10 लगाए, जिसमें से एक शूट-ऑफ में लगा और मुकाबला जीत लिया। पांच सेट के अंत में स्कोर 5-5 (28-27, 28-29, 29-27, 30-30, 29-30) से बराबर था।
🇮🇳 𝗛𝗮𝗿𝗱 𝗹𝘂𝗰𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗗𝗵𝗶𝗿𝗮𝗷! A tough result for Dhiraj Bommadevara as he faces defeat against Eric Peters in the round of 32 in the men's individual archery event.
🏹 He gave it his all but ended up losing in the shoot-off to Eric Peters.
👏 A great effort from him… pic.twitter.com/8HoIZfClRy
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
दीपिका व तरुणदीप बुधवार को शुरू करेंगे अभियान
अनुभवी दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले भारत की पुरुष और महिला टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
मुक्केबाजी : अमित पंघल, जैस्मीन व प्रीति को मायूसी हाथ लगी
उधर मुक्केबाजी रिंग में मंगलवार को उतरे तीनों बॉक्सरों – अमित पंघल (51 किग्रा), जैस्मीन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और प्रीति पवार (54 किग्रा) को में मायूसी हाथ लगी। अमित पंघल को राउंड ऑफ 16 में जाम्बिया के पैट्रिक चिनिएम्बा ने 4-1 से हराया तो महिलाओं के राउंड ऑफ 32 में जैस्मीन को फिलिपींस की नेस्थी पेटेसियो ने 5-0 से शिकस्त दी।
प्रीति पवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलम्बिया की येनी एरियास के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अपने ओलम्पिक डेब्यू पर 20 वर्षीया प्रीति ने दो दिन पहले वियतनाम की वो थी किम अन्ह के खिलाफ राउंड ऑफ 32 का पहला मुकाबला 5-0 से जीता था।