पाकिस्तान ने जूनियर विश्व कप हॉकी से वापस लिया नाम, भारत में अगले माह होनी है चैम्पियनशिप
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी का असर खेल मैदान पर भी लगातार दिखाई दे रहा है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने अगले माह भारत की मेजबानी में प्रस्तावित जूनियर विश्व कप हाकी चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है। विश्व हॉकी को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने इस आशय की पुष्टि की है।
निर्धारित कार्य्रकम के अनुसार यह टूर्नामेंट 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच चेन्नई और मदुरै में खेला जाना है। एफआईएच के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अपनी सरकार से चर्चा के बाद एफआईएच को आधिकारिक सूचना भेज दी है। इसकी जानकारी हॉकी इंडिया को दी जानी है। वस्तुतः हालिया महीनों में यह भारत में दूसरा आयोजन है, जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस लिया है। इससे पहले राजगीर, (बिहार) में पुरुष एशिया कप से भी पाकिस्तान ने नाम वापस लिया था।
भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक भावनाएं – PHF सचिव
पीएचएफ के सचिव राणा मुजाहिद ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, हमें लगता है कि मौजूदा परिस्थितियों में स्थिति अनुकूल नहीं है। हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट आयोजन ने साबित कर दिया है कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक भावनाएं हैं। उनके खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और फिर उन्होंने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो शर्मनाक था।’

भारत व पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था
टूर्नामेंट के शेड्यूल की बात करें तो पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। अब एफआईएच यह फैसला करेगा कि किसी अन्य टीम को बुलाया जाए या नहीं। एक शीर्ष पीएचएफ अधिकारी ने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार से चर्चा के बाद लिया गया।
