एशिया कप क्रिकेट : बांग्लादेश पर रोमांचक जीत से पाकिस्तान फाइनल में, 15 दिनों में भारत से तीसरी मुलाकात तय
दुबई, 25 सितम्बर। पाकिस्तान ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 चरण के ‘करो या मरो’ मैच में खुद को नाजुक परिस्थितियों से बाहर निकाला और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी पारियों के बाद शाहीन शाह अफरीदी (3-7) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की मदद से 11 रनों की रोमांचक जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान की सुपर 4 में यह दूसरी जीत थी और इसके साथ ही एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भी उसकी भारत से भिड़ंत सुनिश्चित हो गई।
शाहीन एंड कम्पनी ने बांग्लादेश को 124 रनों पर रोक कमजोर लक्ष्य का बचाव किया
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तानी टीम विपक्षी गेंदबाजी का मजबूती से सामना नहीं कर सकी और आठ विकेट पर 135 रनों तक ही पहुंच सकी। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अफरीदी, हारिस रउफ (3-33), सईम अयूब (2-16) ने मारक गेंदबाजी से बांग्लादेश को नौ विकेट पर 124 रनों तक ही पहुंचने दिया।
Superb bowling show against Bangladesh seals Pakistan's place in the Asia Cup final 👊#PAKvBAN 📝: https://t.co/M4DkqxaO6f pic.twitter.com/MnFTuj56Fy
— ICC (@ICC) September 25, 2025
मौजूदा संस्करण में पाक के खिलाफ 2-0 की बढ़त से उतरेगा भारत
अब इसे संयोग कहें या कुछ और कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से टीम इंडिया के खेलने के खिलाफ भारतीय प्रशंसकों में जबर्दस्त आक्रोश देखा गया था, लेकिन पहले 14 सितम्बर (प्रारंभिक लीग), फिर 21 सितम्बर (सुपर 4) और अब 28 सितम्बर (फाइनल) यानी 15 दिनों के भीतर दोनों टीमों के बीच तीसरी मुलाकात की बिसात बिछ चुकी है, जिसमें भारत 2-0 की बढ़त के साथ उतरेगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाक से मैच को लेकर भारत में जबर्दस्त आक्रोश था
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तानी धरती पर संचालित आतंकी अड्डों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। नाराजगी का आलम यह था कि प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच गत 14 सितम्बर को हुई पहली मुलाकात से पहले भारत में क्रिकेट प्रशंसकों और विपक्षी राजनीतिक दलों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन सिर्फ इसलिए किया कि टीम इंडिया क्यों पाकिस्तान से खेल रही है?
एशिय कप इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने
फिलहाल उस मैच में भारत ने सात विकेट की आसान जीत हासिल की। उसके बाद बीते रविवार को सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को तनिक दिक्कत के बाद छह विकेट से हराया और अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मुकाबले की तस्वीर क्या उभरती है। मजेदार तथ्य यह है कि एशिया कप के इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी।
खैर, आज के कम स्कोर वाले मैच की बात करें तो कमजोर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी बल्लेबाजी पंक्ति भी शाहीन एंड कम्पनी के सामने बोल गई। शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन (25 गेंद, दो छक्के) बनाए। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहा।
पाकिस्तान 12 ओवरों में 5-55 के स्कोर से संकट में था
इसके पूर्व तस्कीन अहमद (3-28) की अगुआई में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती 12 ओवरों में 55 रनों तक सीमित कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत पतली कर रखी थी। पाकिस्तान की टीम 11वें ओवर में 49 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
हारिस, शाहीन व नवाज के सहारे अंतिम 8 ओवरों में 80 रन जुड़े
फिलहाल मोहम्मद हारिस (31 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) शाहीन (19 रन, 13 गेंद, दो छक्के) और मोहम्मद नवाज (25 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने उपयोगी पारियों के साथ टीम को 135 रनों तक पहुंचा। उनके प्रयासों का ही फल था कि अंतिम आठ ओवरों में 80 रन जुड़े। फहीम अशरफ नौ गेंद में 14 रन पर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए तस्कीन के अलावा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन व मेहदी हसन ने क्रमशः 18 व 28 रन खर्च कर आपस में चार विकेट बांटे।
भारत आज श्रीलंका से मैच में फाइनल की तैयारियों को अंतिम स्पर्श देगा
इस बीच टूर्नामेंट के अब तक पांच मैचों में अपराजेय भारत शुक्रवार को यहीं सुपर 4 के अंतिम मैच में श्रीलंका से खेलेगा, जो पहले ही दो मैच (बांग्लादेश व पाकिस्तान से) हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। भारत इस औपचारिक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल की तैयारियों को अंतिम स्पर्श भी देगा।
