लोकसभा में ओवैसी ने शपथ के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, भाजपा सांसद गंगवार ने कहा – ‘जय हिन्दू राष्ट्र’
नई दिल्ली, 25 जून। लोकसभा में मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान काफी नाटक देखने को मिला। दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ कहा। इस पर कुछ देर तक हंगामा होता रहा। उसके कुछ देर बाद उस समय हंगामा मच गया, जब बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथ के अंत में ‘जय हिन्दू राष्ट्र’ कहा।
Jai Hindu Rashtra, Jai Bharat : BJP MP Chhatra Pal Singh Gangwar gives it back to IsIamist Owaisi pic.twitter.com/Ppfshb7mLq
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 25, 2024
I.N.D.I.A. ब्लॉक के सदस्यों ने बरेली से भाजपा सांसद के ‘जय हिन्दू राष्ट्र’ का कड़ा विरोध किया और कहा कि यह भारत के संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है। ओवैसी ने कहा, “अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं… मैंने कहा ‘जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’। यह गलत कैसे है? मुझे संविधान का प्रावधान बताएं? आपको भी सुनना चाहिए कि दूसरों ने क्या कहा। मैंने वही कहा, जो मुझे कहना था। महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था, पढ़िए।”
Sworn in as member of Lok Sabha for the fifth time. Inshallah I will continue to raise issues of India’s marginalised with sinceritypic.twitter.com/OloVk6D65B
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 25, 2024
ओवैसी ने उर्दू में ली शपथ
वैसे, हैदराबाद सीट से लगातार पांचवी बार संसद पहुंचे ओवैसी के शपथ के समय खूब हो-हल्ला हुआ। जब पीठ से उनका नाम पुकारा गया तो सदन में भारत माता की जय के नारे लगे। इसके साथ ही कुछ सांसदों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। जब ओवैसी शपथ ग्रहण करने के लिए डायस पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले जय भीम का नारा दिया। इसके बाद उन्होंने उर्दू में शपथ ली। इसके बाद फिर, जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा।
आपत्ति के बाद ओवैसी का बयान कार्यवाही से हटाया गया
ओवैसी के इस नारे पर भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाया। इसके बाद संसद में अन्य सदस्यों ने भी जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ता देख पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दिया। इसके बाद सदस्य शांत हुए।
अरुण गोविल ने संस्कृत में शपथ ली, सदन में ‘जय श्री राम‘ के नारे गूंज उठे
वहीं टीवी सीरियल ‘रामायण’ में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता और मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने जय श्री राम का नारा लगाया। हालांकि गोविल ने संस्कृत में शपथ लेकर एक विशेष छाप छोड़ी।
Jai Shri Ram
Jai Bharat pic.twitter.com/qOqt96tMzw— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) June 25, 2024
गोविल के संस्कृत में शपथ लेने के बाद सदन में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे। इसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के समर्थकों ने ‘जय अवधेश’ के नारे लगाए, जिससे सदन का माहौल और अधिक जीवंत हो गया।