अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने पर भड़के ओवैसी, बोले – मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है भाजपा
नई दिल्ली, 13 अप्रैल। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ द्वारा एक एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को जहां फर्जी बताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और बसपा प्रमुख मायावती ने भी पूरे वाकये की जांच की मांग उठा दी है वहीं अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे। उनका एनकाउंटर नहीं करोगे क्योंकि तुम (बीजेपी) महजब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं हैं, कानून की धज्जियां उड़ रही हैं।’
Hyderabad MP and #AIMIM chief @asadowaisi reacts on #UttarPradesh Encounter, ask whether #BJP govt will shoot those who killed Junaid and Nasir in Haryana.
‘’जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हो… pic.twitter.com/2FTNnH98tz
— Ashish (@KP_Aashish) April 13, 2023
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘तुम लोग एनकाउंटर नहीं, संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हो। अदालत किसलिए है, कोर्ट किसलिए है और आईपीसी और सीआरपीसी किसलिए है? अगर तुम लोग फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो बंद कर दो अदालतों को। जज फिर क्या काम करेंगे?’ ओवैसी ने कहा कि सजा देना कोर्ट का काम है। कोई कत्ल करता है तो सजा दिलाना सरकार का काम है।