संसद : मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल सहित कई नेता प्रदर्शन में शामिल
नई दिल्ली, 19 जुलाई। संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पोस्टर लिए कांग्रेस के तमाम नेताओं ने नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ ही पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।
दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित
गौरतलब है कि महंगाई, जीएसटी व अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया था। मंगलवार को भी यह हंगामा जारी रहा जिसके चलते चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पहले अपराह्न दो बजे तक और फिर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
श्री @RahulGandhi जी के साथ कांग्रेस व विपक्ष के सांसदों ने 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ संसद परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/AZDDOMWdHZ
— Congress (@INCIndia) July 19, 2022
संसद परिसर में कांग्रेस की नारेबाजी
दरअसल विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में अग्निपथ योजना व जीएसटी में बढ़ोतरी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दी थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने इन मुद्दों को लेकर संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास हाथ में बैनर लेकर पहुंचे। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। कई और दलों ने भी गांधी प्रतिमा के पास इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया।
17वीं लोकसभा के नौंवे सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना
उल्लेखनीय है कि 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र सोमवार, 18 जुलाई से शुरू हुआ। पहले दिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, केन्या के तीसरे राष्ट्रपति मवाई किबाकी एवं प्रख्यात संतूर वादक पं. शिवकुमार शर्मा सहित अन्य हस्तियों को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।