ऑपरेशन सिंदूर: कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा, कहा- ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं
नई दिल्ली, 30 मई। “राहुल गांधी, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी पूछ रहे हैं कि कितने राफेल मार गिराए गए। ‘ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं’।” भाजपा सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर यह बात कही है।
भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “एक समय था जब आतंकवादियों को पीएमओ में बुलाया जाता था। हमें वह दिन भी याद रखना चाहिए जब सोनिया जी आतंकवादियों के शव देखकर रो पड़ी थीं। भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। सैटेलाइट तस्वीरें दिखाई गईं। डीजीएमओ ने सारे तथ्य पेश किए।”
आज कांग्रेस में दो गुट हैं
संबित पात्रा “राहुल गांधी, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी पूछ रहे हैं कि कितने राफेल मार गिराए गए। ‘ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं’। राहुल गांधी ने यह नहीं पूछा कि कितने पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट किए गए, कितने आतंकवादी मारे गए; बल्कि, उन्होंने केवल यह पूछा कि कितने भारतीय विमान मार गिराए गए।
आज कांग्रेस में दो गुट हैं, एक जो पाकिस्तान का समर्थन करता है और दूसरा जो देश के लिए आवाज उठाना चाहता है लेकिन आपकी वजह से ऐसा नहीं कर पा रहा है। आपकी ‘जय हिंद यात्रा’ ‘पाकिस्तान की हिंद यात्रा’ जैसी लग रही है और आपको यह यात्रा बंद कर देनी चाहिए और पाकिस्तान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।”
जयराम रमेश ने आतंकवादियों को सांसदों के बराबर कर दिया
“गांधी परिवार के दाहिने हाथ माने जाने वाले जयराम रमेश एक बयान देते हैं, और वे अपने बयान में कहते हैं बयान है कि आतंकवादी घूम रहे हैं, सांसद भी घूम रहे हैं। आपने आतंकवादियों को सांसदों के बराबर कर दिया है। सांसद दौरे पर नहीं गए थे, वे दुनिया में भारत का पक्ष मजबूती से रखने गए थे और इसमें आपके सांसद भी शामिल हैं।”
