नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी को एक दिन की छूट, ईडी के सामने 17 जून को चौथी बार पेश होंगे
नई दिल्ली, 15 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को तीसरे दिन भी पूछताछ की। ईडी अधिकारियों ने बाद में बताया कि कांग्रेस सांसद ने गुरुवार के लिए छूट मांगी, जिसकी अनुमति दे दी गई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है।
जांच एजेंसी ने कहा – अभी काफी कुछ पूछना बाकी
ईडी ने कहा कि राहुल गांधी से अभी काफी कुछ पूछना बाकी है। राहुल तीन दिनों के दौरान सवाल-जवाब के कई सत्र में लगभग 30 घंटे से अधिक समय तक ईडी कार्यालय में रह चुके हैं। जांच एजेंसी ने बुधवार को उनसे करीब आठ घंटे पूछताछ की। वह कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे थे। तब बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। पूछताछ के बाद राहुल रात करीब साढ़े नौ बजे कार्यालय से बाहर निकले।
ईडी ने राहुल गांधी के सामने रखे हैं 15-16 सवाल
सूत्रों के अनुसार, ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े 15-16 सवाल राहुल गांधी के समक्ष रखे गए हैं।