ऑयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व
नई दिल्ली, 15 जून। हार्दिक पांड्या इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जाने वाले इन दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को देर शाम टीम की घोषणा कर दी।
राष्ट्रीय टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी
भारतीय टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं, जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला। त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में ऋषभ पंत के नायब की भूमिका निभा रहे पांड्या घरेलू सीरीज के बाद इंग्लैंड में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
संजू सैमसन की वापसी, भुवनेश्वर कुमार होंगे उप कप्तान
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान होंगे। विकेटकीपर 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक होंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन और सैमसन दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज का बचा हुआ टेस्ट मैच खेलना है।
भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
India Squad
Hardik Pandya (C), Bhuvneshwar Kumar (vc), Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Axar Patel, R Bishnoi, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली आयरलैंड के संक्षिप्त दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिसकी अगुआई पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण करेंगे। वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने सीनियर सहयोगी सदस्यों के साथ इस सप्ताह के अंत में टेस्ट टीम लेकर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।