मोहसिन नकवी के निर्देश पर एशिया कप ट्रॉफी ACC के दुबई स्थित कार्यालय में बंद की गई
लाहौर, 10 अक्टूबर। एक दिलचस्प घटनाक्रम के तहत एशिया कप क्रिकेट ट्रॉफी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दुबई स्थित कार्यालय में बंद कर दी गई है। यह काररवाई एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के निर्देश पर की गई है। नकवी ने कार्यालय को यह भी निर्देश दे रखा है कि उनकी मंजूरी के बिना इसे स्थानांतरित या भारत को नहीं सौंपा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पिछले माह 28 सितम्बर को दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार ट्रॉफी जीती थी। लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मोहसिन नकवी के हाथों विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का अध्यक्ष होने के साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। बाद में नकवी एशिया कप ट्रॉफी को अपने साथ ले गए थे और तभी से यह ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है।
नकवी का निर्देश – ‘मेरी मंजूरी के बिना ट्रॉफी कहीं नहीं जाएगी’
मोहसिन नकवी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि आज की स्थिति में ट्रॉफी दुबई में एसीसी कार्यालय में है और नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना इसे किसी को नहीं सौंपा जाना चाहिए। सूत्र के अनुसार नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल वही व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी (जब भी ऐसा होगा) भारतीय टीम या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपेंगे।
वहीं बीसीसीआई ने ट्रॉफी लेकर चले जाने के नकवी के कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई है और अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी की निंदा करने और उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया जा सकता है।
