1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – ‘कमजोर होंगे तो अंजाम धर्मस्थल भुगतेंगे’
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – ‘कमजोर होंगे तो अंजाम धर्मस्थल भुगतेंगे’

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – ‘कमजोर होंगे तो अंजाम धर्मस्थल भुगतेंगे’

0
Social Share

अयोध्या, 11 नवम्बर। अवध नगरी में श्रीरामलला के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आज एक वर्ष पूरा हो गया। रघुनंदन की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर श्रीरामलला का पंचामृत अभिषेक किया गया।

श्रीरामलला का पंचामृत अभिषेक, सीएम योगी ने की विशेष पूजा-अर्चना

पुजारियों ने पहले दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से श्रीरामलला का अभिषेक किया, फिर गंगाजल से नहलाया गया। इसके बाद उन्हें सोने-चांदी के तारों से बना पीताबंर व हीरा जड़ा मुकुट पहनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर श्रीरामलला की विशेष पूजा अर्चना की व अभिषेक किया। सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी बजरंग बली की पूजा अर्चना की।

‘समाज बंटा था, आराध्य अपमानित हो रहे थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘किन कारणों से हमारे पूज्य आराध्य देव स्थल अपमानित हो रहे थे। यदि हम जाति के नाम पर विभाजित रहेंगे तो इस तरह की अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। हम कमजोर होंगे तो इसका खामियाजा हमारे पूज्य धर्मस्थलों को भुगतना होगा। बहन-बेटियों को भुगतना होगा।’

भविष्य सुरक्षित रखने के लिए एकात्मता को मजबूत करने की आवश्यकता

सीएम योगी ने कहा, ‘हमारा समाज बंटा हुआ था और हमारे आराध्य अपमानित हो रहे थे। अगर हम जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम पर या किसी अन्य वाद पर विभाजित रहेंगे तो इस तरह की अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एकता के सूत्र के साथ एकात्मता को मजबूत करने की आवश्यकता है। इससे सनातन धर्म भी मजबूत होगा, देश और हम सब भी मजबूत होंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यदि हमारा देश किन्हीं कारणों से विभाजित होकर कमजोर होगा, जाति की खाइयां चौड़ी होंगी। क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजित होंगे तो इसका खामियाजा हमारे पूज्य धर्मस्थलों को भुगतना होगा। बहन-बेटियों को भुगतना होगा। वैसी स्थिति हमारे सामने दोबारा न आए।’

राम हैं तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो राम हैं

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘प्रतिष्ठा द्वादशी हम सबको राष्ट्रीय एकातमता को मजबूती प्रदान करने का अह्वान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से एक साल पहले अह्वान किया था कि राम हैं तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो राम हैं। इसे अलग करके नहीं देखा जा सकता है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code