अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – ‘कमजोर होंगे तो अंजाम धर्मस्थल भुगतेंगे’
अयोध्या, 11 नवम्बर। अवध नगरी में श्रीरामलला के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आज एक वर्ष पूरा हो गया। रघुनंदन की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर श्रीरामलला का पंचामृत अभिषेक किया गया।
धन्य अवध जो राम बखानी…
श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…
जय जय श्री राम! https://t.co/NcGMjvyZbI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
श्रीरामलला का पंचामृत अभिषेक, सीएम योगी ने की विशेष पूजा-अर्चना
पुजारियों ने पहले दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से श्रीरामलला का अभिषेक किया, फिर गंगाजल से नहलाया गया। इसके बाद उन्हें सोने-चांदी के तारों से बना पीताबंर व हीरा जड़ा मुकुट पहनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर श्रीरामलला की विशेष पूजा अर्चना की व अभिषेक किया। सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी बजरंग बली की पूजा अर्चना की।
हनुमाञ्श्रीप्रदो वायुपुत्रो रुद्रोऽनघोऽजरः।
अमृत्युर्वीरवीरश्च ग्रामवासो जनाश्रयः॥श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज संकटमोचन श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर सभी के कल्याण और उन्नति हेतु प्रार्थना की।
जय बजरंगबली! pic.twitter.com/v1if3v7wVQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
‘समाज बंटा था, आराध्य अपमानित हो रहे थे‘
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘किन कारणों से हमारे पूज्य आराध्य देव स्थल अपमानित हो रहे थे। यदि हम जाति के नाम पर विभाजित रहेंगे तो इस तरह की अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। हम कमजोर होंगे तो इसका खामियाजा हमारे पूज्य धर्मस्थलों को भुगतना होगा। बहन-बेटियों को भुगतना होगा।’
श्री अयोध्या धाम में प्रतिष्ठा-द्वादशी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/2RGi6Xa8BO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
भविष्य सुरक्षित रखने के लिए एकात्मता को मजबूत करने की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा, ‘हमारा समाज बंटा हुआ था और हमारे आराध्य अपमानित हो रहे थे। अगर हम जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम पर या किसी अन्य वाद पर विभाजित रहेंगे तो इस तरह की अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एकता के सूत्र के साथ एकात्मता को मजबूत करने की आवश्यकता है। इससे सनातन धर्म भी मजबूत होगा, देश और हम सब भी मजबूत होंगे।’
बंदउँ नाम राम रघुबर को।
हेतु कृसानु भानु हिमकर को॥
बिधि हरि हरमय बेद प्रान सो।
अगुन अनूपम गुन निधान सो॥कृपासिंधु, भक्तवत्सल, दुःखभंजन, ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे।
जय श्री राम! pic.twitter.com/tXj1WdCP3W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘यदि हमारा देश किन्हीं कारणों से विभाजित होकर कमजोर होगा, जाति की खाइयां चौड़ी होंगी। क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजित होंगे तो इसका खामियाजा हमारे पूज्य धर्मस्थलों को भुगतना होगा। बहन-बेटियों को भुगतना होगा। वैसी स्थिति हमारे सामने दोबारा न आए।’
‘राम हैं तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो राम हैं’
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘प्रतिष्ठा द्वादशी हम सबको राष्ट्रीय एकातमता को मजबूती प्रदान करने का अह्वान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से एक साल पहले अह्वान किया था कि राम हैं तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो राम हैं। इसे अलग करके नहीं देखा जा सकता है।’
