
100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने मां के चरण धोकर लिया आशीर्वाद, गांधीनगर में हीराबा के नाम पर होगी सड़क
गांधीनगर, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपनी मां हीराबा के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी माता हीराबा के 100वें जन्म दिन के मौके पर अपने छोटे भाई के साथ रह रही मां हीराबा से मिलने आज सुबह उनके घर पहुंचे। जहां पूज्य हीराबा के चरणों में बैठकर उन्होंने पुत्र सहज भाव से मातृश्री के चरण धोए और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। वह करीब 30 मिनट उनके साथ रहे और हीराबा के शतायु होने के अवसर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम गांधीनगर राजभवन पहुंचे थे। जहां से गांधीनगर में आज सुबह अपनी माता हीराबा से मिलने के बाद वह सुबह लगभग 09:15 बजे प्रधानमंत्री पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर की यात्रा करेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनकी विरासत वन की यात्रा लगभग 11:30 बजे होगी। वहीं दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे वे वडोदरा के गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे।
- सड़क का नाम होगा ‘पूज्य हीरा मार्ग’
गांधीनगर मेयर हितेश मकवाना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा 100 साल की हो गई है। इस मौके पर लोगों की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रायसण पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क अब पूज्य हीराबा मार्ग के नाम से जाना जाएगा। इसका मकसद उनका नाम आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हीराबेन का नाम हमेशा जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए त्याग, तपस्या, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सीखने के उद्देश्य से 80 मीटर की सड़क का नाम बदलने का निर्णय लिया गया।