ओडिशा : नयागढ़ में तेल टैंकर में विस्फोट, 4 लोगों की जलकर मौत, एक घायल
नयागढ़ (ओडिशा), 11 जून। ओडिशा के नयागढ़ में शनिवार तड़के एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर लगे बैरिकेड्स से टकराने के बाद तेल टैंकर पुल से कुसुमी नदी में जा गिरा और फिर भयंकर विस्फोट हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हालात नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पंकज नायक, दीपू खटुआ, समीर नायक और चंदन खटुआ के रूप में हुई है। ये चारों नयागढ़ इलाके के रहने वाले थे।
तेल टैंकर पारादीप से संबलपुर की ओर जा रहा था
पुलिस के अनुसार तेल टैंकर पारादीप से संबलपुर की ओर जा रहा था। तभी यह बड़ा पांडुसरा पुल के क्रैश बैरियर से टकरा गया और कुसुमी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया। हादसे की वजह चालक का वाहन पर से अपना नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि बचाव अभियान के दौरान तेल से लदे टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो स्थानीय लोग थे, जो मदद के लिए आए थे जबकि टैंकर के चालक और हेल्पर की भी मौत हो गई। पुलिस व दमकल विभाग के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका।