1. Home
  2. अपराध
  3. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

0

भुवनेश्वर, 29 जनवरी। गोली लगने से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यहां अपोलो अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।

राज्य के झारसुगुड़ा जिले में पूर्वाह्न एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे 61 वर्षीय नब किशोर दास को एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने गोली मार दी थी। सीने में गोली लगने के बाद दास को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बताया नहीं जा सका।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घटना की निंदा

इसके पूर्व घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि अपराध शाखा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था, ‘मैं माननीय मंत्री नब दास पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूं। मैं उनपर हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।’

वहीं ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया था कि एएसआई गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चलाई थी। स्थानीय लोगों ने आरोपित एएसआई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.