उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की देश की महिलाओं से भावुक अपील – ‘अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें’
प्योंगयांग, 6 दिसम्बर। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने अपने देश की महिलाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि वो अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें। उन्होंने राजधानी प्योंगयांग में माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘देश की महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करें और उन्हें कम्युनिस्टों की तरह बड़ा करें।’
घटती जन्म दर के प्रति चिंता जाहिर करते हुए रोने लगे किम
किम जोंग उन ने देश की घटती जन्म दर के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे उलटने की आवश्यकता है और जन्म दर को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया जाना चाहिए। अपने संबोधन के दौरान किम रोने लगे और अपने रुमाल से आंसू पोंछते हुए कहा, ‘जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल और शिक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। यह हमारा पारिवारिक मामला और हमें अपनी माताओं के साथ मिलकर इसका हल निकालना चाहिए।’
‘जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल माताओं का कर्तव्य‘
किम जोंग उन का पूरा भाषण नवजात के जन्म और उनके पालन-पोषण में महिलाओं की भूमिका पर केंद्रित था। उनका कहना था कि महिलाओं के मजबूत होने से देश मजबूत होगा। उन्होंने देश की महिलाओं से अपील करते हुए कहा, ‘जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल माताओं का कर्तव्य है और परिवार का दायित्व है कि वो बच्चों और माताओं का ध्यान रखे।’
उत्तर कोरियाई नेता ने देश के भविष्य को आकार देने में माताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘सभी माताओं को हमारे समाजवादी भविष्य के निर्माण में और निकट भविष्य में आने वाले एक बदले हुए आदर्श समाज की संभावनाओं के बारे में परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को पूरा करना चाहिए। उनके पास अपने बच्चों को समाजवादी और साम्यवादी निर्माण के लिए एक बड़ा मिशन सामने है।’
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया की सरकारी सांख्यिकी एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार उत्तर कोरिया में वर्ष 2022 में कुल प्रजनन दर प्रति महिला 1.79 थी। उत्तर कोरिया का यह आंकड़ा साल 2014 के 1.88 से कमी को दर्शाता है। इस गिरावट के बावजूद उत्तर कोरिया की प्रजनन दर दक्षिण कोरिया की तुलना में अधिक बनी हुई है।
किम जोंग उन अक्सर समारोहों में अपनी छोटी बेटी जू ऐ के साथ लगातार देखे जाते हैं। माना जाता है कि वो देश की महिलाओं द्वारा अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में ऐसा करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों का अनुमान है कि किम जोंग ये सब दिखावे के लिए करते हैं।