बिहार : नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, उसके बाद होगी NDA विधायक दल की बैठक, इस बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण
नई दिल्ली, 16 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के लिए तैयार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इस बार राजभवन के बजाय गांधी मैदान में होगा। एनडीए के एक घटक दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार को यह जानकारी दी।
जीतनराम मांझी बोले – नीतीश कुमार ही फिर सीएम की कुर्सी संभालेंगे
जीतनराम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार में नई सरकार के गठन की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री होंगे।
आज ही राज्यपाल से भेंट कर नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे
मांझी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार को मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक बुलाएंगे, जिसमें धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद नीतीश राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भेंट करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सोमवार को ही एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार फिर राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करेंगे।
HAM से मंत्रियों की संख्या को लेकर किसी पर कोई दबाव नहीं
एनडीए गठबंधन में आवंटित छह सीटों पर लड़कर पांच पर जीत दर्ज करने वाली पार्टी के सुप्रीमो मांझी ने मंत्री पद की मांग को लेकर घटक दलों पर दबाव डालने की बात से इनकार किया। धर्मेंद्र प्रधान से बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने मंत्रिमंडल में आने और विभाग लेने के लिए कभी प्रेशर नहीं डाला। हमें जो दिया गया है, उसी में सब्र किया है।‘
गांधी मैदान में तैयारियां शुरू, शपथ ग्रहण में आ सकते हैं पीएम मोदी
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर 20 नवम्बर तक रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं। बुधवार या गुरुवार को यह समारोह हो सकता है। सोमवार को इसकी तारीख तय होने की संभावना है।
