केंद्र सरकार सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक हाईवे विकसित करने के लिए तत्पर : नितिन गडकरी
नई दिल्ली, 13 सितम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक हाईवे विकसित करने के लिए तत्पर है। इससे लंबी दूरी के वाणिज्यिक ट्रकों और बसों को यात्रा के दौरान चार्ज करने में सुविधा होगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़ा विद्युत चालित वाहन बाजार बन रहा भारत
नितिन गडकरी ने यहां इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 19वें इंडो-यूएस इकोनॉमिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत, इलेक्ट्रिक दो पहिया और तीन पहिया वाहनों तथा कारों के लिए सबसे बड़ा विद्युत चालित वाहन बाजार बन रहा है।
भारत के अनुसंधान तथा विकास कार्यों में सहयोग कर सकती हैं अमेरिकी कम्पनियां
गडकरी ने कहा कि सरकार विद्युत आधारित वाहनों के लिए सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा के चार्जिंग तंत्र को लगातार बढ़ावा दे रही है। अमेरिका स्थित कम्पनियां इलेक्ट्रानिक वाहन बैटरी प्रौद्योगिकी और रेट्रोफिटिंग उद्योग की दिशा में भारत के अनुसंधान तथा विकास कार्यों में सहयोग कर सकती हैं।
सड़कों के आधारभूत ढांचे की भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों के आधारभूत ढांचे की भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत माल ढुलाई और लगभग 90 प्रतिशत यात्री सड़क नेटवर्क का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में देश में लगभग 91 हजार किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क था, जो अब बढ़कर एक लाख 47 हजार किलोमीटर तक पहुंच गया है।
देश में 10 हजार किलोमीटर के 27 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा
गडकरी ने कहा कि सरकार 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को दो लाख किलोमीटर तक बढ़ाने की दिशा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश से पूरे देश में 10 हजार किलोमीटर के 27 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना रही है।