विश्व कप क्रिकेट : न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर सहज जीत, बेहतर NRR से पेश किया सेमीफाइनल का मजबूत दावा
बेंगलुरु, 9 नवम्बर। अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट (3-37) की अगुआई में गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन के सहारे गत उपजेता न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां 160 गेंदों के शेष रहते श्रीलंका पर पांच विकेट की सहज जीत हासिल की और बेहतर नेट रन रेट (NRR) के साथ आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल के चौथे व अंतिम स्थान के लिए अपना मजबूत दावा प्रस्तुत कर दिया।
Two points secured in Bengaluru. Devon Conway 45, @dazmitchell47 43 and Rachin Ravindra 42 leading the chase. Now we wait. Scorecard | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/2gIolOR0l4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 9, 2023
श्रीलंकाई ओपनर कुसल परेरा ने ठोका इस विश्व कप का तीव्रतम पचासा
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसल परेरा (51 रन, 28 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) ने बेशक इस विश्व कप की तीव्रतम फिफ्टी (22 गेंद) जड़ दी थी, लेकिन अन्य मान्यता प्राप्त बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और अंतिम विकेट पर पुछल्लों के बीच हुई सबसे बड़ी साझेदारी के बावजूद पूरी टीम 46.4 ओवरों में 171 पर सीमित हो गई। जवाब में कीवियों ने 23.2 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर पांचवीं जीत दर्ज की, जिन्हें शुरुआती चार मैचों में जीत के बाद लगातार चार पराजय झेलनी पड़ी थी।
Kusal Perera lights up the 𝐅𝐚𝐬𝐭𝐞𝐬𝐭 𝐅𝐢𝐟𝐭𝐲 of #CWC23 🇱🇰⚡#NZvSL pic.twitter.com/v08jsS3v37
— Sport360° (@Sport360) November 9, 2023
कीवियों ने 9 मैचों में दर्ज की पांचवीं जीत
दरअसल, सेमीफाइनल के तीन स्थान मेजबान भारत (16 अंक), दक्षिण अफ्रीका (12 अंक) और ऑस्ट्रेलिया (12 अंक) पहले ही भर चुके हैं जबकि चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड (10 अंक), पाकिस्तान (आठ अंक) व अफगानिस्तान (आठ अंक) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। अब श्रीलंका पर आसान जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का NRR 0.743 हो गया है जबकि एक-एक मैच के रहते पाकिस्तान (0.036) व अफगानिस्तान (-0.338) क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर है।
Trent Boult's 3-37 today against Sri Lanka saw him join Tim Southee (732*) and Daniel Vettori (696) as the only New Zealanders with 600 or more international wickets. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 #StatChat pic.twitter.com/ZvlDB0eK27
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 9, 2023
अब अफगानिस्तान व पाकिस्तान के अंतिम मैचों पर निगाहें
इनमें अफगानिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा जबकि पाकिस्तान की 11 नवम्बर को इंग्लैंड से टक्कर होगी, जिसने स्पर्धा से बाहर होने के बाद बुधवार को नीदरलैंड्स पर जीत में दमदार प्रदर्शन किया था। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान अपने अंतिम मैच में क्या परिणाम देते हैं। कुल मिलाकर देखें तो 11 नवम्बर को ही सेमीफाइनल के चौथे स्थान पर अंतिम मुहर लगेगी, तब तक कीवियों को इंतजार करना होगा।
सातवीं हार के बाद श्रीलंका को नौवें स्थान पर रहना पड़ा
वहीं क्वालीफाइंग राउंड पार कर मुख्य दौर में खेलने का हक पाने वाले श्रीलंका (चार अंक) की बात करें तो उसने नौ मैचों में सातवीं हार के बाद नौवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का निराशाजनक समापन किया। इस दौरान शुरुआती तीन पराजयों के बाद उसने फिसड्डी नीदरलैंड्स व इंग्लैंड को शिकस्त दी थी और उसके बाद फिर लगातार चार मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी।
कॉनवे, रवींद्र व मिचेल ने कीवियों की जीत आसान बनाई
मैच का जहां तक सवाल है तो आसान लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत की और डेवोन कॉनवे (45 रन, 42 गेंद, नौ चौके) व रचिन रवींद्र (42 गेंद, 34 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने 74 गेंदों पर 86 रनों भागीदारी कर दी। ये दोनों दो रनों के भीतर लौटे तो डेरिल मिचेल (43 रन, 31 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने कमान संभाल ली और वह अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से टीम को जीत की ओर ले चले।
हालांकि एंजेलो मैथ्यूज (2-29) ने लक्ष्य से 10 रनों की दूरी पर मिचेल को मायूस कर दिया। फिलहाल ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 17 रन, 10 गेंद, तीन चौके) ने 24वें ओवर में दिलशान मदुशंका की पहले दो गेंदों पर चौके जड़ते हुए न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी।
परेरा की तेज फिफ्टी के बावजूद 70 रनों पर 5 श्रीलंकाई बल्लेबाज लौट चुके थे
इसके पूर्व श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, जब टिम साउदी ने पथुम निसांका (2) को दूसरे ओवर में लौटा दिया। दूसरी तरफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बोल्ट ने पांचवें ओवर में कप्तान कुसल मेंडिस (6) व सदीरा समरव्रिकमा (1) की विदाई कर दी (3-32)। हालांकि इससे अविचलित कुसल परेरा ने सिर्फ 22 गेंदों पर इस विश्व कप का तीव्रतम पचासा जड़ते हुए एक छोर संभालने की कोशिश की, लेकिन एलेक्स फर्ग्युसन (2-35) ने उनपर भी ब्रेक लगा दिया। 10वें ओवर में 70 के योग परेरा लौट थे।
Trent Boult became the first New Zealander to take 50 @cricketworldcup wickets when he dismissed Sri Lanka's Kusal Mendis in Bengaluru. Tim Southee has the next most with 38*. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 #StatChat pic.twitter.com/ys7G7YIp1e
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 9, 2023
पुछल्लों – तीक्षणा व मदुशंका ने श्रीलंका को 171 रनों तक पहुंचाया
श्रीलंकाई पारी 100 रनों के पार गई तो मिशेल सैंटनर (2-22) ने चमकान दिया और 24 रनों की वृदधि पर श्रीलंका अगले चार विकेट गंवा बैठा (9-128)। हालांकि महीश तीक्षणा (नाबाद 38 रन, 91 गेंद, तीन चौके) व दिलशान मदुशंका (19 रन, 48 गेंद, दो चौके) ने अंतिम विकेट के लिए 43 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की, लेकिन रचिन रवींद्र (2-21) ने मदुशंका को लौटाकर श्रीलंकाई पारी खत्म कर दी।
शुक्रवार का मैच : अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (अहमदाबाद, अपराह्न दो बजे)।