दुबई में सजेगा मसाला क्रिकेट का नया बाजार : इंटरनेशनल लीग टी20 में 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच
दुबई, 23 नवम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आसमान छूती लोकप्रियता के बीच दुनिया के कई देशों में मसाला क्रिकेट या फटाफट क्रिकेट का आयोजन होने लगा है। इसी क्रम में अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में क्रिकेट के सबसे छोटे संस्करण का नया बाजार सजने जा रहा है। इसका नाम रखा गया है – इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20)।
आईएल टी20 में प्रत्येक टीम 4 प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी
आईएल टी20 में अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू हो होगी, जिसमें कुल छह टीमों के बीच 34 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होगा। इस लीग में प्रत्येक टीम चार प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी।
The inaugural season of ILT20 is set to run from January 13 to February 12 2023 https://t.co/SSNbNBZ0tG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2022
आईएल टी20 की अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमों की मालिक भारतीय कम्पनियां
आईएल टी20 की अधिकतर फ्रेंचाइजी की मालिक भारतीय कम्पनियां हैं। इनमें आईपीएल टीम जैसे कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक भी शामिल हैं। इन टीमों अबु धाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जाएंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) शामिल हैं।
Get set to put on your Kala Chasma and Let's Nacho!
Superstar rapper, Badshah will be penning and producing a scintillating ILT20 anthem!
And here's some more exciting news 👇@Its_Badshah #ILT20anthem pic.twitter.com/OeJtIISJWU
— International League T20 (@ILT20Official) November 22, 2022
फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 यूएई आधारित खिलाड़ी शामिल
फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 यूएई आधारित खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग में सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, वानिन्दु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रजा जैसे क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की नई T20 लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक निर्धारित हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिसम्बर में शुरू होने वाली और चार फरवरी तक चलने वाली बिग बैश लीग भी उस समय जारी रहेगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग भी नौ फरवरी से शुरू होंगी।