1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उपचुनाव : पूर्वोत्तर व बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत, बंगाल में टीएमसी का जादू, हिमाचल में कांग्रेस चमकी
उपचुनाव : पूर्वोत्तर व बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत, बंगाल में टीएमसी का जादू, हिमाचल में कांग्रेस चमकी

उपचुनाव : पूर्वोत्तर व बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत, बंगाल में टीएमसी का जादू, हिमाचल में कांग्रेस चमकी

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 नवंबर। देश की तीन लोकसभा सीट और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार की देर शाम घोषित कर दिए गए। विधानसभा की 30 सीटों में एनडीए ने 16, कांग्रेस ने 8, तृणमूल कांग्रेस ने 4 और बाकी पार्टियों ने दो सीटें हासिल की। वहीं, तीन लोकसभा सीटें – शिवसेना, कांग्रेस और भाजपा में बंट गईं। इन सीटों पर गत 30 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे।

असम में भाजपा ने विपक्ष से 3 सीटें छीनीं, सहयोगी यूपीपीएल की दोनों सीटें कायम

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्वोत्‍तर राज्‍यों और बिहार में एकतरफा जीत मिली। इस क्रम में असम में सत्‍तारुढ़ भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष से तीन सीटें छीन ली हैं जबकि उसकी सहयोगी यूपीपीएल ने 2 सीट बरकरार रखी हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार थावरा, मरियानी और भवानीपुर से जीते जबकि यूपीपीएल उम्‍मीदवार गोसईगांव और तमुलपुर सीट से विजयी रहे।

बिहार की दोनों सीटें जदयू के नाम

उधर बिहार के कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर जेडीयू ने कब्जा जमा लिया। जदयू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवारों को हराया।

टीएमसी ने बंगाल की सभी चारों सीटें जीतीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अपना जलवा कायम रखते हुए जहां चारों सीटें जीत लीं। चारों सीटों के वोट प्रतिशत की बात करें तो टीएमसी को 75, भाजपा को 14.5, सीपीआईएम को 7.3 फीसदी वोट मिले। वहीं कांग्रेस को महज 0.37 प्रतिशत वोट मिले, जो नोटा से भी कम है।

सभी परिणामों का विसतृत ब्यौरा देखने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल में 6 माह पहले ही विधानसभा चुनाव हुए थे, लेकिन चार सीटों पर फिर उपचुनाव कराने पड़े। तृणमूल कांग्रेस ने इनमें अपनी दो सीटें तो बचाईं ही, साथ ही उसने भाजपा से भी दो सीटें छीन लीं।

एनडीए पिछले चुनाव में जीतीं अपनी चार सीटें ही बचा सका, 12 नई सीटों पर कब्जा

30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सबसे ज्यादा 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से सात सीटें भाजपा ने और नौ उसके सहयोगियों ने जीती है। एनडीए पिछले चुनाव में जीती अपनी सिर्फ चार सीटें ही बचाने में कामयाब रहा है। हालांकि, उसने 12 नई सीटें जीतीं हैं।

कांग्रेस ने हिमाचल में भाजपा से छीनी सभी चार सीटें

कांग्रेस ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया। उसने आठ सीटें जीती। इनमें से चार सीटें वह बरकरार रखने में भी कामयाब रही और चार सीटें भाजपा से छीन ली। उसने सबसे बपड़ा झटका हिमाचल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को दिया, जहां की तीनों विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट उससे छीन ली। इनमें मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने भाजपा ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 7,490 मतों के अंतर से हराया।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीटें जीतीं

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट जीती है। खंडवा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने 80 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की।

अन्य पार्टियों को इस उपचुनाव में सिर्फ दो सीटों ही मिलीं। इनमें आंध्र प्रदेश की बड़वेल और हरियाणा की एलेनाबाद शामिल है। नतीजों के मुताबिक, बड़वेल पर वाईएसआरसीपी और एलेनाबाद से आईएनएलडी ने जीत हासिल की है।

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार ऐताला राजेन्दर हुजुराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की है। मिजोरम में सत्तारूढ़ पार्टी मिज़ो नेशनल फ्रंट-एमएनएफ ने कोलासिब जिले में तुइरियल विधानसभा सीट जीत ली है।

लोकसभा में भाजपा सिर्फ खंडवा सीट बचा सकी

हिमाचल की मंडी, मध्य प्रदेश की खंडवा और दादरा-नगर हवेली लोकसभा सीटें सांसदों के निधन की वजह से खाली हुई थीं। इनमें मंडी और खंडवा भाजपा के पास थी जबकि दादरा-नगर हवेली से निर्दलीय मोहन डेलकर ने चुनाव जीता था। इनमें भाजपा सिर्फ खंडवा सीट बचाने में कामयाब रही। वहीं मंडी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। उधर दादरा-नगर हवेली सीट पर शिवसेना ने जीत हासिल कर ली है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code