1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप, राजधानी सहित कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित
झारखंड : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप, राजधानी सहित कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित

झारखंड : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप, राजधानी सहित कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित

0
Social Share

रांची, 27 जनवरी। झारखंड में गिरिडीह के नजदीक बुधवार को मध्यरात्रि के आसपास नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। सूचना मिलने के बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात्रि 00.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच विस्फोट हुआ है। सूचना के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर अप और डाउन लाइनों पर परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के बाद नक्सली धमकी भरा पर्चा भी छोड़ गए।

नक्सलियों के इस कृत्य के बाद 13305 धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस गुरुवार के लिए रद कर दी गई है। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों को बीच मार्ग में रोकना पड़ा।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट :

  1. गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022, प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।
  2. 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि, 26.01.2022, प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।
  3. गाड़ी संख्या 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022, डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।
  4. 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022, डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।
  5. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022, डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।
  6. 6- 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022, कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।
  7. 7- 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ की तिथि  26.01.2022, कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।

इसके अलावा 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस को चौधरीबांध में 00.35 बजे से, 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस को पारसनाथ में 00.37 बजे से 18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को पारसनाथ में 00.55 बजे से रोका गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code