महिला एशिया कप हॉकी : नवनीत व मुमताज की हैट्रिक से भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, सुपर 4 का टिकट पक्का
हांगझू (चीन), 8 सितम्बर। नवनीत कौर और मुमताज खान की शानदार हैट्रिक की मदद से भारत ने सोमवार को यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की प्रारंभिक लीग में सिंगापुर को 12-0 से रौंद कर रख दिया और पूल बी में शीर्षस्थ रहते हुए सुपर 4 का टिकट पक्का कर लिया।
That's one way to wrap up the Pool stage! 👊#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/A2twzUoyTX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025
भारत ने पहले हाफ तक 7-0 की बढ़त बना ली थी
गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नवनीत (14वां, 20वां, 28वां मिनट) और मुमताज खान (दूसरा, 32वां और 39वां मिनट) के अलावा नेहा (11वां मिनट व 38वां मिनट) ने दो गोल किए जबकि लालरेमसियामी (13वां मिनट), उदिता (28वां मिनट), शर्मिला देवी (45वां मिनट) और ऋतुजा डाडसो पिसल (53वां मिनट) ने भी एक-एक बार गोल पट्टी गुंजाई।
Player of the Match
🇮🇳 Navneet Kaur ✨
A brilliant performance from Navneet Kaur as she led India’s charge with skill, determination, and attacking flair in their dominant win. 👏🔥#WomensAsiaCup2025 #HockeyAsia #PlayerOfTheMatch #TeamIndia pic.twitter.com/FlCXRD3vI4— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 8, 2025
मध्यांतर तक 7-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उसने मैच में कुल 20 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए। इनमें आठ अकेले अंतिम क्वार्टर में आए। हालांकि इन 20 में सिर्फ पांच का फायदा उठाया जा सका।
𝑺𝑼𝑷𝑬𝑹 𝟒𝒔 𝑩𝑶𝑼𝑵𝑫! ✨ 🇮🇳
We are through to the Super 4s stage of the Women’s Asia Cup 2025 in Gongshu, China.#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/1oLJkCueqL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025
चीन ने ताइपे पर ठोके 20 गोल, जापान व कोरिया की भी आसान जीत
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था जबकि गत चैंपियन जापान के साथ उसकी मुलाकात 2-2 से बराबरी पर छूटी थी। आज खेले गए अन्य मैचों में जापान ने थाईलैंड को 6-0 से हराया। उधर पूल ए में कोरिया ने मलेशिया को 5-0 से परास्त किया तो मेजबान चीन ने जोऊ मिरांग व झांग यिंग के पांच-पांच गोलों की मदद से चीन ताइपे को 20-0 से धराशायी किया।
Another day, another masterclass! 💥
India outclasses Singapore 12-0, recording their biggest league stage win at the Women’s Asia Cup 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame cm pic.twitter.com/t0nQGK65pK
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025
चीन ने पूल ए में सभी तीनों मैच जीतकर पूरे नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सुपर 4 में प्रवेश किया वहीं कोरियाई टीम (छह अंक) उससे पीछे रहते हुए पूल से सुपर 4 पहुंची। वहीं पूल बी में भारत व जापान के बराबर सात-सात अंक रहे, लेकिन गोल अंतर के सहारे भारत पहले स्थान रहा।
सुपर 4 में भारत की 10 सितम्बर को कोरिया से मुलाकात
एक दिन के विश्राम के बाद बुधवार से सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन भारत के सामने कोरिया होगा जबकि चीन की जापान से टक्कर होगी। 11 सितम्बर को भारत की चीन और जापान की कोरिया से मुलाकात होगी। 13 सितम्बर को जापान की भारत तथा चीन की कोरिया से टक्कर होगी। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमों के बीच 14 सितम्बर को फाइनल खेला जाएगा।
