कोरोना संकट : लगातार दूसरे वर्ष अमरनाथ यात्रा रद, श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
नई दिल्ली, 21 जून। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जाएगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद करने का फैसला किया गया है। हालांकि श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन पा सकेंगे।
उप राज्यपाल कार्यालय से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद कर दी गई है। यह फैसला श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मंथन के बाद लिया गया है।’
गौरतलब है कि लगातार दूसरे वर्ष अमरनाथ यात्रा रद करनी पड़ी है। पिछले वर्ष यह यात्रा 21 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन उसी दिन श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद इसे रद कर दिया गया था। इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से प्रस्तावित थी।
लोगों की जान बचाना प्राथमिकता
उप राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया कि अमरनाथ यात्रा सांकेतिक रूप से होगी। हालांकि, पवित्र अमरनाथ गुफा में पारंपरिक और धार्मिक क्रियाएं और रस्म पहले की तरह ही जारी रहेंगे। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि जनहित में इस साल की अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जाएगी।
अप्रैल में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था पंजीकरण
ज्ञातव्य है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने गत अप्रैल माह में यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया था, जो 15 अप्रैल से शुरू किया गया था। फिलहाल श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।