बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सरकारी आवास कोविड सेंटर में तब्दील, सरकार से मांगी अनुमति
पटना, 19 मई। बिहार में कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज और उनकी देखभाल में मदद के उद्देश्य से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास 1 पोलो रोड को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है, जहां मरीजों की मुफ्त चिकित्सा की पेशकश की गई है। हालांकि पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किए गए इस कोविड सेंटर के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।
ज्ञातव्य रहे कि तेजस्वी यादव पहले से ही कहते आ रहे हैं कि सभी नेताओं के सरकारी आवास में कोविड सेंटर बनाकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जाना चाहिए। अब इसकी शुरुआत उन्होंने खुद अपने सरकारी आवास से की है।
100 बेड के सेंटर में ऑक्सीजन व दवाएं उपलब्ध रहेंगी
कोविड सेंटर बनाने वाले राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर राजीव रंजन का कहना है कि कोविड सेंटर के लिए सभी जरूरी चिकित्सीय उपकरण सहित अन्य सामान लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘100 बेड के इस कोविड सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर सभी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। अगर सरकार अनुमति देती है तो ठीक अन्यथा गरीब लोगों का इलाज राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर यहां करेंगे।’
इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोविड पीड़ितों की मदद के लिए इजाजत मांगी थी। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि कोविड जैसी महामारी में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और असंवेदनशीलता से जूझती जनता के लिए वे और उनके सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में लोगों को आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि मुहैया करा रहे हैं। वह इन सारे कार्यों का सर्वेक्षण करना चाहते हैं।’
फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि नीतीश सरकार इस कोविड सेंटर के लिए अनुमति देती है अथवा नहीं। अभी ज्यादा दिन नहीं बीते, जब राज्य में कोरोना मरीजों की मदद के लिए तत्परता से लगे जन अधिकार पार्टी (जपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के मद से खरीदी गईं एंबुलेसों को लेकर सवाल उठाने से उपजे विवाद के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।