उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए पेश किया 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
लखनऊ, 18 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 में पेश किया गया यह पहला अनुपूरक बजट था। इस बजट के जरिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अलावा अगले छह माह में पूरी की जा सकने वाली परियोजनाओं के प्रस्ताव शामिल हैं। इससे पहले मंत्रिपरिषद की बैठक में बजट के प्रस्ताववों पर मुहर लगी।
विपक्ष सिर्फ कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है : संसदीय कार्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांट रही है। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों से कम हैं। उन पर वैट भी अन्य राज्यों की तुलना में कम है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वह सदन की कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है।
विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 40 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद पूर्वाह्न 11.45 बजे विधानसभा में सदन के स्थगन की अवधि को 12.20 बजे तक बढ़ाने की घोषणा हुई।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उठाया महंगाई का मुद्दा
इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने महंगाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। घरों में खाने के लाले पड़े हैं. सदन में सबसे पहले महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए। इसी बीच सपा समेत विपक्षी सदस्यों हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की वजह से सदन को पहले 40 मिनट के लिए स्थगित किया गया और फिर उसके बाद 12.20 बजे तक स्थागित किया गया।
सदन से बाहर राम गोविंद चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘प्रश्नकाल के बाद शून्य प्रहर नियम 56 में चर्चा होती है, लेकिन सरकार ने नियम 56 को 78वें नंबर पर कर दिया। सरकार ने नियम तोड़ा है। उन्होंने कहा कि महंगाई से हर तबका परेशान है। खाद्य सामग्री, डीजल, पेट्रोल, चीनी, मशाल, बिजली सब महंगी हो गई है। केवल जान लेना सस्ता किया है। हम लोग महंगाई पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।’
चौधरी ने सरकार के अनुपूरक बजट पर कहा कि यह सरकार अनुपूरक बजट पास करती है, लेकिन धरातल पर काम दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि प्रदेश को छोड़िए, लखनऊ में ही देखिए, इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है। अखिलेश यादव ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, पुलिस मुख्यालय, मेट्रो बनवाया है।