1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

0
Social Share

वाराणसी, 12 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और इससे प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ राहत केंद्रों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पीएम मोदी ने जिलाधिकारी से ली थी हालात की जानकारी

गौरतलब है कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और गुरुवार दोपहर तक जलस्तर खतरे के निशान (71.26 मीटर) से लगभग एक मीटर ऊपर था। गंगा में बढ़ाव के चलते वरुणा का पानी भी निचले इलाकों में दूर तर फैल गया है और दोनों नदियों के किनारे स्थित सैकड़ों गांवों के लोग इस बाढ़ से प्रभावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को फोन कर यहां चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली थी।

सीएम ने मोटरबोट से गंगा व वरुणा के बढ़े जलस्तर को देखा

बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अचानक वाराणसी दौरा तय हुआ। सीएम योगी ने राजघाट से एनडीआरएफ के मोटर बोट से पुराना पुल तक दौरा कर गंगा एवं वरुणा के बढ़े जलस्तर को देखा।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सरैया स्थित आलिया गार्डन में बनाए गए राहत केंद्र में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें भरोसा दिया कि चिंता की कोई बात नहीं, आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। हर संभव उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने मौके पर अधिकारियों से राहत कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।

बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री भी भेंट की

मुख्यमंत्री योगी ने जेपी मेहता इंटर कॉलेज राहत केंद्र पर रह रहे 60 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें मिल रहे राहत सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लगभग 37 लोगों को राहत सामग्री भेंट की। उन्होंने कॉलेज परिसर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अगले 24 घंटे में जलस्तर गिरने का अनुमान
ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश सहित व राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जबर्दस्त बारिश के चलते हमीरपुर, बांदा, जालौन, प्रयागराज, कुंडा, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली व गाजीपुर, बलिया सहित कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें सैकड़ों तटीय गांवों का संपर्क टूट गया है। हालांकि केंद्रीय जल आयोग ने शुक्रवार तक शाम तक जलस्तर गिरने का अनुमान व्यक्त किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code