मिशन 2022 : सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- इनके पास नहीं है कोई मुद्दा
लखनऊ, 14, नवम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं वे तालिबान का समर्थन करते हैं।
‘विपक्ष तालीबानीकरण का कर रहा समर्थन’
सीएम योगी ने कहा, “आज़ादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड में कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ जो कहा जा सके कि भारत के गौरव को आगे बढ़ाता हो। जो लोग विभाजन की बात करते हैं वो एक प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से तालिबानीकरण को समर्थन देने का कार्य करते हैं।”
‘एक ओर सरदार पटेल के समर्थक दूसरी तरफ जिन्ना के’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, वो सरदार पटेल का अपमान करना चाहते हैं. राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी तरफ हैं. वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का समर्थन करते हैं. जो लोग आज जिन्ना का समर्थन कर रहे वो एक प्रकार से तालिबान का भी समर्थन कर रहे हैं।”
‘2014 से पहले नहीं मिलता था योजना का लाभ’
लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2014 के पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था, सत्ताधारी दल के हैं तो मिलेगा। विधायक आपकी जाति का है तो मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा। आज देश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आवास मिल गए हैं।”