दामाद के ब्रिटिश पीएम बनने पर गद्गद् हैं नारायण मूर्ति, कहा – ‘ऋषि सुनक पर हमें गर्व है’
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए ऋषि सुनक तैयार हैं। अपने दामाद की इस सफलता से इंफोसिस के सह संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’
गौरतलब है कि ऋषि सुनक अक्सर अपने ससुराल वालों से मिलने के लिए बेंगलुरु आते रहते हैं। नारायण मूर्ति ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’
फार्मासिस्ट मां उषा और डॉक्टर पिता यशवीर के बेटे सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कम्पनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई। उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की और दम्पति की दो बेटियां – कृष्णा और अनुष्का हैं।
View this post on Instagram
यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ऋषि सुनक की सराहना की है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जय भारत… अब ब्रिटेन के पास मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है।’ तस्वीर में अमिताभ को ग्रे हुडी और मैचिंग ट्रैक पैंट पहने एक डैपर लुक में देखा जा सकता है।