1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : नेडिन डी क्लर्क ने ऋचा के प्रयासों पर पानी फेरा, दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : नेडिन डी क्लर्क ने ऋचा के प्रयासों पर पानी फेरा, दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत

ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : नेडिन डी क्लर्क ने ऋचा के प्रयासों पर पानी फेरा, दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत

0
Social Share

विशाखापत्तनम, 9 अक्टूबर। निचले क्रम की बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाजुक वक्त पर जबर्दस्त पारी (94 रन, 77 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) के बीच दो अहम भागीदारियों से मेजबान भारत को बेशक मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया था। लेकिन यह नेडिन डी क्लर्क (नाबाद 84 रन, 54 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) थीं, जिन्होंने ऋचा के प्रयासों पर पानी फेर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को यहां खेले गए ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के 10वें राउंड रॉबिन लीग मैच में रोमांचक कश्मकश के बीच सात गेंदों के रहते तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।

आठवें क्रम पर उतरीं बल्लेबाजों की जंग में तब्दील हुआ मुकाबला

सच पूछें तो डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से आठवें नंबर पर उतरीं बल्लेबाजों की जंग में तब्दील हो गया, जिसमें  पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम संतोषजनक शुरुआत के बाद बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई। इस क्रम में एक समय 20वें ओवर में 81 रनों पर पांच बल्लेबाज लौट चुकी थीं। लेकिन आठवें क्रम पर उतरीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा के सहयोग से टीम 49.5 ओवरों में 251 रनों तक पहुंची। जवाबी काररवाई में आठवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतरीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डी क्लर्क की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 48.5 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बना लिए।

भारत की तीन मैचों में पहली पराजय

आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में अपने पहले दो मैचों में क्रमशः श्रीलंका व पाकिस्तान को पटखनी देने वाले भारत की यह पहली पराजय थी और वह चार अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (पांच अंक) व इंग्लैंड (चार अंक) के पीछे तीसरे स्थान पर है। वहीं तीन मैचों में दूसरी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम चार अंकों के साथ उछलकर चौथे स्थान पर जा पहुंची है।

6-81 के बाद ओपनर वोलवार्ट व ट्रायोन ने 61 रनों की भागीदारी की

मुकाबले पर गौर करें तो क्रांति गौड़ (2-59), स्नेह राणा (2-47) व उनकी साथी गेंदबाजों ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत खराब कर दी थी। हालांकि पारी की शुरुआत करने उतरीं कप्तान लॉरा वोलवार्ट जिम्मेदाराना अर्धशतक (70 रन, 111 गेंद, आठ चौके) के बीच बेशक, एक छोर थामे खड़ी रहीं। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरे और 20वें ओवर में 81 पर छह बल्लेबाज लौट चुकी थीं। खैर वोलवार्ट ने क्लो ट्रायोन (49 रन, 66 गेंद, पांच चौके) के साथ 61 रनों की साझेदारी की।

डी क्लर्क ने ट्रायोन व अयोबोंगा की मौजूदगी में टीम की जीत सुनिश्चित की

क्रांति ने 36वें ओवर में 142 के योग पर वोलवार्ट को लौटाया तो नेडिन क्लर्क ने उतरते ही कमान संभाल ली। उन्होंने तेजतर्रार पचासे के बीच पहले ट्रायोन संग 69 रनों की साझेदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचाया। फिर राणा ने 46वें ओवर में 211 के योग पर ट्रायोन के रूप में अपना दूसरा शिकार किया तो डी क्लर्क ने अयाबोंगा खाका (नाबाद एक रन) को सामने वाले छोर पर खड़ा कर अकेले ही टीम की नैया पार लगा दी। उन्होंने 49वें ओवर में अमनजोत कौर (1-40) के खिलाफ दो छक्के जड़ते हुए जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

प्रतिका रावल व स्मृति ने पहले विकेट पर जोड़े 55 रन

इसके पहले प्रतिका रावल (37 रन, 56 गेंद, पांच चौके) और स्मृति मंधाना (23 रन, 32 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर भारत को सतर्क शुरुआत दिलाई। वामहस्त स्पिनर नोनकुलुलेको मलाबा (2-46) ने 11वें ओवर में स्मृति को लौटाया तो स्कोरिंग धीमी हो गई। इसी क्रम में हरनील देओल (13 रन, एक चौका) ने प्रतिका के साथ स्कोर 83 तक पहुंचाया।

सतर्क शुरुआत के बाद 19 रनों की वृद्धि पर भारत ने गंवा दिए 5 विकेट

लेकिन मलाबा ने 17वें ओवर में हरनील को आउट किया तो भारत की पारी अचानक लड़खड़ा गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया सकता है कि पेसर टुमी सेखुखुने (1-29), जिन्होंने प्रतिका का शिकार किया, मारिजेन कैप (2-45) व वामहस्त स्पिनर ट्रायोन (3-32) के सामने 19 रनों की वृद्धि पर पांच बल्लेबाज लौट गईं (6-102)।

स्कोर कार्ड

फिलहाल ऋचा घोष ने उतरने के साथ ही न सिर्फ बिखराव रोका वरन खुद आक्रामक प्रहारों के बीच विश्व कप का पहला व करिअर का सातवां एक दिनी पचासा जड़ दिया और दो अर्धशतकीय भागीदारियों से टीम को 250 के पार पहुंचाया।

ऋचा की अमनजोत व स्नेह संग अर्धशतकीय भागीदारियां

इस क्रम में उन्होंने अमनजोत (13 रन, 44 गेंद, एक चौका) संग 51 रन जोड़े तो स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, छह चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए सिर्फ 53 गेंदों पर 88 रनों की भागीदारी कर दी। ऋचा ने अंतिम ओवर में पेसर डी क्लर्क (2-52) पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन गेंदबाज ने उन्हें व श्री चरणी (0) को लगातार गेंद पर आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।

भारत की अब 12 अक्टूबर को चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

भारत अब इसी मैदान पर मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 12 अक्टूबर को खेलेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की 13 अक्टूबर को यहीं बांग्लादेश से मुलकात होगी।

शुक्रवार का मैच : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (गुवाहाटी, अपराह्न तीन बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code