महाराष्ट्र चुनाव : MVA का घोषणा पत्र जारी, 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा
मुंबई, 10 नवम्बर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। राजनीतिक दलों द्वारा सांठ-गांठ भी की जा चुकी है। सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस बीच महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र को जारी कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज हम महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र रख रहे हैं। इसके पहले हमने पांच गारंटी रखी थी। देश के लोग निवेश के लिए महाराष्ट्र और मुंबई की तरफ देखते हैं। ये चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला है।”
✨ महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी ✨
🔹 महालक्ष्मी
🔹 कुटुंब रक्षा
🔹 कृषि समृद्धि
🔹 युवाओं को वचन
🔹 समानता की गारंटी pic.twitter.com/w04VA3DRgA— Congress (@INCIndia) November 10, 2024
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को हम हटाएंगे तभी एक अच्छी स्थिर सरकार हम महाविकास अघाड़ी की ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अनैतिक और असंवैधानिक सरकार है। खेती और किसान का विकास महाविकास अघाड़ी की सरकार में किया जाएगा। हम जनता के सामने महाराष्ट्रनामा रख रहे हैं। हमारी पांचों गारंटी हमारी सरकार के आने के बाद लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कॉपी करने वाले लोग हमें कहते हैं कि ये दिवालियापन निकालने के लिए योजना ला रहे हैं।
कई तरह की जातिगत बाधाएं हमारे समाज की सच्चाई हैं। इसके मद्देनजर fair opportunities तय करने के लिए हम महाराष्ट्र में जाति जनगणना का सर्वे कराएंगे और आरक्षण पर 50% ceiling को भी हटाने के लिए भी दबाव बनाएंगे।
तेलंगाना में हमने कल ही से जाति जनगणना के सर्वे का ऐतिहासिक कदम उठाया है।… pic.twitter.com/0MNkbChn5U
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 10, 2024
मुफ्त दी जाएगी बिजली
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र में हम महिलाओं को फ्री बस की सुविधा देंगे और 3 लाख किसानों की कर्जमाफी करेंगे, साथ ही किसानों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे। बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपये का स्टायपेंड देंगे। साथ ही 25 लाख की स्वास्थ्य बीमा को हम सर्वसम्मति से महाराष्ट्र में लागू करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को पहले 100 दिनों में हम सालान 6 गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। साथ ही महाराष्ट्र में निर्भया महाराष्ट्र नीति बनाएंगे। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। वहीं 2.5 लाख खाली पड़ी रिक्तियों को भरा जाएगा।
आरक्षण को बढ़ाए जाने का किया वादा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद लोकल सेल्फ गवर्मेंट का चुनाव कराएंगे। इसके अलावा मिशन 2030 के तहत अहम कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, “राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद डेली वेजेस और कॉन्ट्रैक्ट लेबर को खत्म करेंगे। इसके अलावा सभी को बराबरी का अवसर देंगे। चुनाव में जीत मिलने के बाद राज्य में जातीय जनगणना कराई जाएगी। इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो वंचित हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में 50 फीसदी आरक्षण की मर्यादा को बढ़ाया जाएगा।