रणजी ट्रॉफी फाइनल : शतकवीर मुशीर के अलावा श्रेयस व रहाणे भी जमे, मुंबई ने विदर्भ को दिया 538 रनों का लक्ष्य
मुंबई, 12 मार्च। युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दमदार शतक (136 रन, 326 गेंद, 10 चौका) ठोका तो बीसीसीआई की कांट्रैक्ट सूची से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर (95 रन, 111 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (73 रन, 143 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने भी अर्धशतक जड़ दिए। इनके प्रयासों से मुंबई ने यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन मंगलवार को विदर्भ के सामने 538 रनों का दुसाध्य विजय लक्ष्य रखा और राष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिष्ठा का प्रतीक मानी जाने वाली रणजी ट्रॉफी पर 42वीं बार अधिकार करने की ओर कदम बढ़ा दिए।
Stumps on Day 3 in the #RanjiTrophy Final!
Vidarbha 10/0 in the second innings, need 528 more runs to win.
See you tomorrow for Day 4 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/L6A9dXYmZA#MUMvVID | #Final | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jowr0IDSpv
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
वानखेड़े स्टेडियम में दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने बिना विकेट खोए 10 रन बनाए थे। ध्रुव शोरे सात जबकि अथर्व तायड़े तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 528 रन और बनाने हैं। मुंबई की दूसरी पारी की बात करें तो बल्लेबाजों ने दूसरे दिन सतर्क रवैया अपना रखा था, लेकिन मंगलवार को बल्लेबाज अधिक स्वच्छंद होकर खेले और टीम ने दूसरी पारी में 418 रन बनाए। मुंबई की पहली पारी के 224 रनों के जवाब में विदर्भ की टीम दूसरे ही दिन 105 रनों पर बिखरने के साथ 119 रनों की लीड खा बैठी थी।
मुशीर व अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 168 रनों की भागीदारी
मुंबई ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 141 रनों से की। रहाणे ने 58 रन से आगे खेलते हुए चौका जड़ा, लेकिन वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे (5-144) की गेंद पर विकेटकीपर अक्षय वाडकर को कैच दे बैठे। वहीं अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने मुशीर के साथ चौथे विकेट के लिए 256 गेंदों पर 168 रनों की साझेदारी भी की। अय्यर हालांकि शतक से सिर्फ पांच रन से चूक गए, जब उन्होंने आदित्य ठाकरे (1-39) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉग ऑन पर अमन मोखाडे को कैच थमा दिया।
मुशीर भी अय्यर के साथ साझेदारी के दौरान अच्छी लय में दिखे। इस 18 वर्षीय बल्लेबाज ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए आसानी से एक और दो रन जुटाए। उन्होंने खराब गेंद को सबक सिखाने में कोताही भी नही बरती। इस वर्ष रणजी नॉकआउट मुकाबलों में नाबाद 203 और 55 रनों की पारी खेलने वाले मुशीर ने 474 मिनट तक क्रीज पर खूंटा गाड़कर एक बार फिर मुंबई के मध्य क्रम को मजबूती प्रदान कर दी।
Poetic 👌
A superb knock from Musheer Khan complimented by a lovely 𝑆ℎ𝑎𝑦𝑎𝑟𝑖 by Vivek Razdan 🙌
Do not miss it 📽️ 🔽#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/9SaF5eT18D
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
दुबे ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मुशीर को पगबाधा किया। इसके बाद मुंबई के निचले क्रम के बल्लेबाज अधिक समय नहीं टिक सके, लेकिन शम्स मुलानी ने 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर टीम की बढ़त को 500 रन के पार पहुंचाया।