मुंबई हिट एंड रन केस – आरोपित मिहिर शाह ने BMW से महिला को कुचलने की बात कुछ ही घंटे में कबूली
मुंबई, 10 जुलाई। वर्ली इलाके में बीते रविवार (सात जुलाई) को BMW हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपित और शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने कुछ ही घंटे के दबाव में कबूल लिया कि दुर्घटना के समय वह खुद कार चला रहा था। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को अब तक की गई जांच का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि 24 वर्षीय आरोपित ने दावा किया है कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन पुलिस को अब तक दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने अब तक मिहिर शाह की मां, बहनों और दोस्तों सहित 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली में दुर्घटनास्थल का दौरा भी कर सकती है और अपनी जांच के हिस्से के रूप में पूरे क्राइम सीन को फिर से क्रिएट कर सकती है।
गौरतलब है कि गत रविवार सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार मुख्य आरोपी मिहिर शाह चला रहा था। मिहिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
मिहिर 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर, पिता उपनेता पद से हटाए गए
इस बीच मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को आरोपित मिहिर शाह को सात दिनों यानी 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि सत्तारूढ़ शिवसेना ने उसके पिता राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया। घटना के बाज राजेश शाह व ड्राइवर ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि राजेश शाह को कोर्ट से जल्द ही जमानत मिल गई थी।
सीएम शिंदे ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई का आश्वासन दिया है और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
बार पर बीएमसी की काररवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त किया
उधऱ बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के उस बार में किए गए अनाधिकृत निर्माण कार्यों को भी ढहा दिया, जहां मिहिर शाह कथित तौर पर दुर्घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले गया था। बीएमसी ने जुहू स्थित वाइस-ग्लोबल तापस बार में यह काररवाई की और 3,500 वर्ग फुट के अवैध निर्माण को गिरा दिया।