भारत में कोरोना : लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले लगभग 48 हजार
नई दिल्ली, 13 जून। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच लगातार तीसरे दिन आठ हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब इलाजरत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर लगभग 48 हजार (47,995) हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को अपनी अद्यतन बुलेटिन में यह जानकारी दी।
24 घंटे में 3,482 इलाजरत मरीज बढ़े, एक्टिव रेट 0.11 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को दिनभर में कुल 8,084 नए मामले सामने आए तो इस अवधि में 4,592 लोग स्वस्थ हुए जबकि केरल के तीन बैकलॉग सहित 24 घंटे के भीतर देशभर में 10 लोगों की मौतें दर्शाई गईं। मौजूदा रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है तो एक्टिव रेट बढ़कर 0.11 प्रतिशत हो गया है। इस क्रम में रविवार को इलाजरत मरीजों की संख्या में 3,482 की बढ़ोतरी हुई। देश में मौजूदा दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2,946 नए संक्रमित
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,946 नए मामले सामने आए। साथ ही दो रोगियों की मौत भी हो गई। मुंबई शहर में अकेले संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,370 है।
दूसरी ओर दिल्ली में रविवार को 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन रहा, जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। इसके अलावा केरल में 2319 नए केस, कर्नाटक में 463, हरियाणा में 304 और तमिलनाडु में 249 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में भी 258 नए केस मिले।
513 दिनों में लगाए जा चुके हैं 195.19 करोड़ टीके
💠राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 195.19 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
💠12-14 आयु वर्ग में 3.51 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई
💠भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 47,995 हैं
विवरण: https://t.co/yZVYRYPJGM #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/heTa6HFkYm
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 13, 2022
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 513 दिनों में कोरोना वैक्सीन की 195 करोड़ से ज्यादा डोज (1,95,19,81,150) लगाई जा चुकी हैं। इनमें टीके की पहली, दूसरी या एहतियाती डोज शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 11,77,146 डोज लगाई गईं। वहीं आईसीएमआर के अनुसार रविवार को 2,49,418 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 85.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना जांच की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।