भारत में कोरोना संकट : लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा
नई दिल्ली, 19 नवंबर। देश में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा 11,106 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि पिछले 24 घंटे में 12,789 मरीज स्वस्थ हुए और केरल के बैकलॉग सहित 459 मौतें दर्शाई गईं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार रिकवरी दर मौजूदा समय 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च, 2020 से उच्चतम स्तर पर है। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,38,97,921 हो गई है।
भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 1,26,620 है। सक्रिय मामले, कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं। यह इस समय 0.37 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। दैनिक पॉजिविटी दर (0.98 प्रतिशत) पिछले 46 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम। साप्ताहिक पॉजिविटी दर (0.92 प्रतिशत) पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 115.23 करोड़ खुराकें लगाई गईं।अब तक कुल 62.93 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।