सपा सांसद अवधेश के बयान पर भड़के विधायक वेद गुप्ता, कहा- आना नहीं था तो आरोप लगा रहे हैं आरोप
अयोध्या, 2 नवम्बर। अयोध्या दीपोत्सव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा खुद को आमंत्रित न करने के बयान पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांसद का बयान अत्यंत निंदनीय है। हम इसकी कड़ी भर्तना करते हैं। इसे साथ ही उन्होंने कहा मैं श्रीराम व बजरंगबली से प्रार्थना करता हूँ कि उनको सद्बुद्धि दें। जिससे कि सांसद झूठ बोलकर अयोध्या की छवि धूमिल न करें। सच ये है कि उनको दीपोत्सव में नहीं आना था इसलिए झूठ का सहारा ले रहें कि उनको निमंत्रण नहीं दिया गया।मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि सपा के नेता, सांसद या जो पूर्व विधायक थे यह लोग अयोध्या के बारे में अनर्गल आरोप ही नहीं लगाते, अनर्गल प्रचार भी करते हैं।
समाजवादी पार्टी का अयोध्या के बारे में विश्वविदित है कि अयोध्या से इन लोगों को कितना लगाव है? यह सभी को जानकारी है कि अयोध्या का नाम लेने में उनको घबराहट होने लगती है। उनको लगता है कि अयोध्या का नाम लेने में कोई पक्ष नाराज न हो जाए। उनकी सरकारें थीं,8-10 साल में मंत्री भी थे। उनकी सरकारों ने अयोध्या का कितना विकास हुआ? कौन सा काम किया ? जिसे वो गिना सकें। वह मंत्री भी थे कौन सा काम ऐसा कह सकते हैं कि मैं मंत्री था और मैने यह काम अयोध्या में किया है। यह सब घड़ियाली आंसू हैं। सबको निमंत्रण पत्र दिया गया था। उनकी पार्टी के और भी विधायक थे सबको कार्ड दिया गया। उनकी पार्टी के विधायक अभय सिंह जी दीपोत्सव में मौजूद भी थे। सच यह है कि उनको आना नहीं था इसलिए वह बहानेबाजी कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
इसके साथ ही विधायक वेद गुप्त ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने अलौकिक व अद्भुत दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया, जो कि अयोध्या की पहचान बना है । अयोध्या का गौरवशाली इतिहास नई अयोध्या और प्राचीन अयोध्या को मिलाकर जोड़कर जो अकल्पनीय दीपोत्सव का कार्यक्रम कराया जाता है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।मैं इन सब कार्यक्रम के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का अपनी तरफ से, पूज्य संत-महंतों और अयोध्या वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।
समाजवादी पार्टी के लोग तो अयोध्या आने से ही कतराते थे,कौन आया अयोध्या दर्शन करने? निमंत्रण तो 22 जनवरी को भी दिया गया था लेकिन कोई नहीं आया। उनको सिर्फ आरोप लगाना था कि हमको निमंत्रण नहीं मिला यह बिल्कुल असत्य,अनर्गल है। अंत में मैं यह कहना चाहूंगा कि आज अयोध्या की स्वर्णिम गूंज पूरे विश्व में फैल रही है। इसके लिए मैं हृदय से प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि हमारी अयोध्या का विकास ऐसे ही होता रहे।