मायावती का सपा पर बड़ा हमला, कहा- अंबेडकरवादी लोग अखिलेश को नहीं करेंगे माफ
लखनऊ, 22 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में मिली करारी हार और खिसकते जनाधार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी चिंतित हैं और नए सिरे से काडर तैयार करने में जुट गई हैं। वहीं चुनाव परिणाम के बाद से ही मायावती लगातार सपा और बीजेपी पर हमलावर रही हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने एक ट्वीट कर बीजेपी को सपा संरक्षक मुलायम सिंह से खुलकर मिला हुआ बता दिया। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को भी आरे हाथों लिया।
दरअसल मायावती ने एक ट्वीट करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘यू पी में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है।
- बीजेपी से मिले हैं मुलायम सिंह
मायावती ने अपने एक और ट्वीट में कहा बीजेपी से, बीएसपी नहीं बल्कि सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह खुलकर मिले है जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है। यह जग-जाहिर है।
- खिसकते जनाधार को देख एक्टिव हुई मायावती
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बार फिर 273 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि मायावती की पार्टी को एक ही सीट मिली थी। राज्य में अपने खिसकते जनाधार को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती अब ज्यादा एक्टिव हो गई हैं और नए सिरे से काडर तैयार करने में जुट गई हैं।