मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, BSP के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त
नई दिल्ली, 18 मई। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। इस क्रम में आकाश आनंद बसपा के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए है। राष्ट्रीय राजधानी में आज हुई बसपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में माावती ने इस आशय की घोषणा कर दी। आकाश आनंद को तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट भी करेंगे। वह आगामी चुनाव में प्रचार-प्रसार की कमान भी संभालेंगे।
आकाश की वापसी के बाद बसपा में नई ऊर्जा का संचार होगा – मायावती
मायावती ने बैठक में आकाश को प्रोत्साहित करने और पार्टी के मिशन के लिए समर्पित रहने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘आकाश की वापसी के बाद बसपा में नई ऊर्जा का संचार होगा।’ साथ ही मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल किसी को उत्तराधिकारी नहीं बनाएगी।
18-5-2025-BSP ALL-INDIA MEETING IN DELHI-PHOTO pic.twitter.com/BJoMglUflL
— Mayawati (@Mayawati) May 18, 2025
तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए
आकाश आनंद के रूप में एक मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर के अलावा पार्टी में तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं। इनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम शामिल है। रामजी गौतम बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार को हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
18-5-2025-BSP ALL-INDIA MEETING IN DELHI-PHOTO2 pic.twitter.com/rb29UIRJaI
— Mayawati (@Mayawati) May 18, 2025
मार्च में बसपा से निकाले गए थे आकाश आनंद
गौरतलब है कि बीते मार्च में बहन मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। साथ ही उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। इसी के साथ मायावती ने कहा था कि अब उनके जीते-जी कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती ने आकाश आनंद को बसपा से निकाले जाने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसकी जानकारी दी थी। उस पोस्ट में मायावती ने लगातार तीन पोस्ट लिखकर आकाश आनंद को खूब सुनाया था।
18-05-2025-BSP PRESSNOTE-ALL INDIA MEETING pic.twitter.com/z0IF3crxN3
— Mayawati (@Mayawati) May 18, 2025
माफी मांगने के बाद भतीजे की बसपा में हुई थी वापसी
फिलहाल भतीजे आकाश आनंद द्वारा माफी मांगे जाने के करीब सात घंटे बाद मायावती ने उन्हें पार्टी में एक और मौका दे दिया था। इसी के साथ आकाश आनंद का बसपा में वापसी हो गई। गत माह 13 अप्रैल की दोपहर करीब 1.15 बजे सोशल मीडिया एक्स पर आकाश आनंद ने अपनी बुआ व बसपा सुप्रीमो मायावती ने माफी मांगते हुए कहा था, ‘मुझे पार्टी में काम करने के लिए एक मौका दिया जाए। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई बाधा नहीं बनने दूंगा।’ आकाश आनंद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर यह साफ कर दिया था कि वह किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी आकाश से छिनी थी जिम्मेदारियां
वैसे देखा जाए तो मायावती का भतीजे आकाश को लेकर रुख चौंकाने वाला रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी आकाश आनंद पर काररवाई हो चुकी है। जनसभाओं में विवादित बयानबाजी को लेकर मायावती ने भतीजे को बसपा में उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। कुछ दिन बाद ही उनकी फिर वापसी कराई गई थी। मार्च, 2025 में एक बार फिर एक्शन ले लिया गया। इस बार मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर कर दिया और उनके पिता यानी अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बना दिया। फिलहाल अब तीसरी बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ आनंद की पार्टी में वापसी हो गई है।
