दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू, रेखा गुप्ता कैबिनेट ने 5100 करोड़ रुपये कि निधि को दी मंजूरी
नई दिल्ली, 8 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने वाली ‘महिला समृद्धि योजना’ लागू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महिला दिवस के अवसर पर आज जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिल गई है। यह दिल्ली में तुरंत लागू होगी।

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में आने से पहले कैबिनेट बैठक में योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी है। योजना का एलान हो चुका है, हालांकि रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे है। @Virend_Sachdeva @gupta_rekha #WomensDay https://t.co/EoN1bvgOK0
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 8, 2025
सीएम की अगुआई में कमेटी गठित, जल्द लॉन्च होगा पोर्टल
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘आज महिला दिवस का सुंदर अवसर है। इसे ध्यान में रखते हुए कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना को अप्रूव कर दिया है, जिसका हमने वादा किया था। सरकार ने योजना के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। दिल्ली की गरीब बहनों को योजना का लाभ मिले इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की मैं अध्यक्ष हूं। इसमें और कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा भी हैं। जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। योजना से संबंधित टर्म्स एंड कंडीशन जारी करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा और समृद्धि दोनों सरकार करेगी।’
Hon'ble CM Smt. @gupta_rekha is addressing a Press Conference. https://t.co/iREyyVkKjF
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 8, 2025
17-18 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
दिल्ली में योजना का लाभ 17-18 लाख महिलाओं को मिलेगा। एक परिवार की एक ही महिला इसकी पात्र होगी। उम्मीद है कि अप्रैल से लाभार्थी महिलाओं को पैसे मिलने लगेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना का ड्राफ्ट बना लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। सरकार गठन के बाद इसे लेकर काम शुरू हो गया था। सीएम रेखा ने कैबिनेट की पहली बैठक में इसपर चर्चा की थी।
क्या है न्यूनतम उम्र
दिल्ली में 21-60 वर्ष आयु वर्ग की वे महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें योजना प्रस्ताव के तहत 2,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी। यदि किसी महिला को पहले से किसी योजना का लाभ मिल रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा परिवार की एक ही महिला इसकी पात्र होगी।
इन जरूरी दस्तावेजों के साथ कुछ शर्तें भी
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय का सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर जैसी चीजें होनी चाहिए। पोर्टल को आधार से लिंक किया जाएगा। ऐसे में किसी भी तरह की गलत जानकारी देने वालों की एप्लीकेशन कैंसिल कर दी जाएगी। अगर आप किसी अन्य राज्य की निवासी हैं तो आपको कम से कम पांच साल से दिल्ली का निवासी होना चाहिए, तभी योजना का लाभ मिलेगा। आपके पास अपने नाम से बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
