महाराष्ट्र : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज
मुंबई, 24 अगस्त। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर फंसे केंद्रीय राजस्व मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने रत्नागिरी जिले के चिपलून में गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस शासनकाल में खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे ने सोमवार को नासिक में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी।
सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ठाकरे पर विवादास्पाद बयान के बाद नारायण राणे के खिलाफ मुंबई सहित राज्यभर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसी क्रम में राणे के खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज कराई गई और अंत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले रत्नागिरी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बॉम्बे हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
शिवसेना छोड़ कांग्रेस और फिर वहां से पिछले वर्ष भाजपा में शामिल हो चुके राणे को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली, जहां उन्होंने दर्ज प्राथमिकी रद करने के लिए आवेदन किया था।
राणे के आवास सहित राज्य के कई हिस्सों में झड़प व तोड़फोड़
वस्तुतः राणे के बयान से शिवसेना के कार्यकर्ता और समर्थक इतने कुपित हुए कि उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में तोड़फोड़ कर डाली। नासिक स्थित भाजपा के दफ्तर पर नारे लगाते हुए पत्थर फेंके गए। वहीं नारायण राणे के आवास के पास शिवसेना, भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, युवा सेना की शिकायत के बाद मंगलवार को पुणे शहर के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, इस एफआईआर के बारे में राणे को कोई जानकारी नहीं है। इस बात का दावा उन्होंने खुद किया है।
मामले दर्ज होने की बात पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैं कोई आम आदमी नहीं हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार दूंगा – ये शब्द थे और यह कोई अपराध नहीं है।’
शिवसेना सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राणे को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
केन्द्रीय मंत्री श्री नारायण राणे को तत्काल हटाने के सम्बन्ध में @narendramodi @PMOIndia : pic.twitter.com/1ok0N1rJ4k
— VinayakRaut_Official (@Vinayakrauts) August 24, 2021
इस बीच शिवसेना के लोकसभा सांसद विनायक राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर राणे को तत्काल रूप से केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग की। राउत ने अपने पत्र में लिखा कि राणे ने पत्रकार परिषद में राज्य के सीएम के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह बेहद निदंनीय है।उन्होंने कहा, ‘नारायण राणे जैसा अपनी मर्यादा भूलने वाला केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करता है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।’