टाटा आईपीएल : लखनऊ सुपर जाएंट्स पहली बार अंक तालिका में शिखर पर पहुंचा, केकेआर 75 रनों से परास्त
पुणे, 7 मई। नवप्रवेशी लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने शनिवार को यहां एमसीए स्टेडियम में बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। नतीजा यह हुआ कि केएल राहुल की टीम ने दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 33 गेंदों के शेष रहते 75 रनों के बड़े अंतर से हराकर न सिर्फ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया वरन स्वयं को प्लेऑफ की देहरी पर ला खड़ा किया।
WHAT A WIN this for the @LucknowIPL. They win by 75 runs and now sit atop the #TATAIPL Points Table.
Scorecard – https://t.co/54QZZOwt2m #LSGvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/NYbP1S2xIt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
क्विंटन डिकॉक व दीपक हुड्डा ने लखनऊ को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर
एलएसजी ने टॉस गंवाने के बाद ओपनर क्विंटन डिकॉक के विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहार (50 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के अलावा दीपक हुड्डा (41 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केकेआर की टीम 14.3 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर सिमट गई।
आवेश खान व होल्डर ने केकेआर का पुलिंदा 101 रनों पर बांधा
वस्तुतः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आवेश खान (3-19) व जेसन होल्डर (3-31) सहित एलएसजी के अन्य गेंदबाजों ने कलकतिया टीम को दो झटकों में बिखेर कर रख दिया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पावरप्ले में 25 रनों पर चार विकेट खोने वाली टीम के अंतिम पांच बल्लेबाज सिर्फ 14 गेंदों और 16 रनों के भीतर लौट गए।
सर्वोच्च स्कोरर आंद्रे रसेल (45 रन, 19 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) के अलावा सिर्फ अनुकूल रॉय (22 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व एरोन फिंच (14) ही दहाई का मुंह देख सके।
एलएसजी ने गुजरात टाइटंस को दूसरे स्थान पर धकेला
एलएसजी की यह 11 मैचों में लगतार चौथी और कुल आठवीं जीत रही। इसके साथ ही उसने पिछले कई दिनों से शीर्ष स्थान पर काबिज एक अन्य प्रथम प्रवेशी टीम गुजरात टाइटंस को दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
सातवीं हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म
हालांकि दोनों ही टीमों के बराबर 16-16 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में लखनऊ टीम आगे निकल गई। वहीं केकेआर की 11 मैचों में यह सातवीं पराजय रही और तीन मैचों के रहते सिर्फ आठ अंकों के चलते उसकी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। फिलहाल टीम आठवें स्थान पर जा लुढ़की है।
चैंपियन सीएसके पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा
इस बीच रविवार को दर्शक लगातार दूसरे दिन डबल हेडर का लुत्फ उठाएंगे। इस क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा जबकि डॉ. डीवाई स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) व दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होगी। इनमें आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स व एसआरएच जहां टॉप ब्रैकेट्स में बने रहने की कोशिश करेंगे वहीं गत चैंपियन सीएसके पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।