1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. गुजरात में आज रैलियों की भरमार : पीएम मोदी 3 जनसभाएं करेंगे, राहुल भी रण में उतरेंगे, केजरीवाल का रोड शो
गुजरात में आज रैलियों की भरमार : पीएम मोदी 3 जनसभाएं करेंगे, राहुल भी रण में उतरेंगे, केजरीवाल का रोड शो

गुजरात में आज रैलियों की भरमार : पीएम मोदी 3 जनसभाएं करेंगे, राहुल भी रण में उतरेंगे, केजरीवाल का रोड शो

0
Social Share

अहमदाबाद, 21 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। सभी पार्टियों ने मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी है और पिछले दो दशक से ज्यादा समय से राज्य में सत्ता पर काबिज भाजपा इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है तो गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने भी जता दिया है कि वह इस लड़ाई में पीछे नहीं है।

गुजरात में बड़े नेताओं की रैलियां

चुनावी दौरे पर गृह राज्य गुजरात आए पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे दिन तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा, भरुच जिले के जम्बूसर और नवसारी शहर में भाजपा की रैलियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात के वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में चार जनसभाओं को संबोधित किया था। उन्होंने बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ के तहत कई कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार को वलसाड में एक रोड शो से की थी।

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ करेंगे कई रैलियां

अमित शाह भी आज कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वह द्वारिका के खंभालिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह वही इलाका है, जहां से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी चुनाव मैदान में हैं। शाह इसके अलावा आज कोडिनार, मालिया और भुज में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी की दो जनसभाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका पिछले ढाई महीने में गुजरात का यह दूसरा दौरा होगा। हालांकि चुनाव प्रचार के लिए वह पहली बार यहां आएंगे। पार्टी की ओर से साझा किए कार्यक्रम के अनुसार, वह सूरत जिले के महुवा और राजकोट शहर में रैलियों को संबोधित करेंगे।

राहुल इन दिनों कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जो कांग्रेस की एक जनसंपर्क पहल है। यात्रा की शुरुआत सात सितम्बर को की गई थी। वह पिछली बार पांच सितम्बर को गुजरात आए थे, जब उन्होंने अहमदाबाद में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया था।

अरविंद केजरीवाल भी दिखाएंगे दम

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी रोड शो करेंगे। केजरीवाल अमरेली में रोड शो करने वाले हैं। इसे पाटीदारों का गढ़ माना जाता है। ‘आप’ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी गुजरात में हैं। ये नेता अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल के रोडशो के दौरान कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाये थे। पंचमहाल जिले के हालोल में शाम को यह घटना घटी, जब केजरीवाल रोडशो को संबोधित कर रहे थे। इस पर केजरीवाल ने कहा कि वे जिस किसी के पक्ष में नारा लगाना चाहते हैं, लगायें, लेकिन वही उनके बच्चों के लिए विद्यालय बनाएंगे एवं मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे इन लोगों का एक दिन दिल जीतेगी।

उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को चुनाव होंगे जबकि मतगणना आठ दिसम्बर को की जाएगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code