1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 57 संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से अंतिम चरण का मतदान शुरू
Lok Sabha Elections 2024: 57 संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से अंतिम चरण का मतदान शुरू

Lok Sabha Elections 2024: 57 संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से अंतिम चरण का मतदान शुरू

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। अट्ठारहवीं लोकसभा के चुनावों के लिये अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा,लेकिन हिमाचल प्रदेश में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के अनुसार सातवें एवं अंतिम चरण में आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 57 संसदीय सीटों और ओडिशा विधानसभा के चौथे एवं अंतिम चरण के लिये 42 सीटों पर मतदान सुचारू रूप से कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

अंतिम चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेता रवि किशन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और संजय टंडन, कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, अजय राय, तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी पुत्री मीसा भारती समेत कई राजनीतिक हस्तियों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा।

आज उत्तर प्रदेश 13 सीटों – महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में मतदान कराया जायेगा। इस चरण में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों- कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला तथा पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों – गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (सुरक्षित), होशियारपुर (सुरक्षित), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (सुरक्षित), फरीदकोट (सुरक्षित), फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला सीट पर एक ही चरण में मतदान सम्पन्न होगा।

इस चरण में बिहार की बाकी बची आठ सीटों – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद तथा ओडिशा की बाकी छह संसदीय सीटों-मयूरभंज, बालासोर जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक के लिये भी वोट डाले जायेंगे। पश्चिम बंगाल की जिन शेष नौ सीटों पर शनिवार को मददान होना है उनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर क्षेत्र शामिल है। इसके साथ ही झारखंड के राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय क्षेत्र तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक मात्र सीट पर भी मतदान हो रहा है।

सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 144, पंजाब की 13 सीटों पर 328, पश्चिम बंगाल की नौ सीटों के लिये 124, बिहार की आठ सीटों पर 134, ओडिशा की छह सीटों पर 66, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर 37, झारखंड की तीन सीटों पर 52 और केन्द्रशासित प्रदेश चंड़ीगढ़ की एक सीट पर 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 57 लोकसभा सीटों पर 904 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के अंतिम चरण के लिये 42 सीटों पर उतरे 72 महिलाओं सहित 460 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार आठ राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों की कुल 57 संसदीय सीटों के लिये स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिये करीब 10.9 लाख चुनाव अधिकारी ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं। अंतिम चरण में 10.06 करोड़ से अधिक मतदाता 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डाल कर 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय कर सकेंगे। सातवें चरण के मतदान के लिये अधिकृत कुल मतदाताओं में 5.24 करोड़ पुरुष तथा 4.82 करोड़ महिला और 3574 उभयलिंगी मतदाता हैं।

ओडिशा में लोक सभा के साथ-साथ विधान सभा के चुनाव भी कराये जा रहे हैं। वह कल अंतिम चरण में 50,85,538 पुरुष, 48,69,331 महिला और 687 उभयलिंगी सहित लगभग 99,55,556 मतदाता आठ जिलों में स्थापित 10,882 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य विधान सभा की बाकी बची 42 सीटों के लिये 460 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 72 महिलायें हैं।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारियों एवं जिला चुनाव अधिकारियों को भीषण गर्मी और लू जैसे हालात को देखते हुये मतदान केंद्रों पर छाया और पेयजल आदि के समुचित प्रबंध करने की सलाह दी गयी है। चुनाव कर्मियों को मशीनों और सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया है। दूर-दराज के मतदान केंद्रों के लिये मददान कर्मियों के दल कल से ही रवाना किये जा रहे थे।

आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर आने और जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। मतदान कराने वाले दलों को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया है।
आयोग ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद पिछले चरणों में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं।

पिछले दो चरणों में वोट डालने में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर आने और जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। इस चरण की 57 संसदीय सीटों में सामान्य श्रेणी की 41, अनुसूचित जनजाति तीन और अनुसूचित जाति की 13 सीटें हैं। ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों में सामान्य श्रेणी की 27, अनुसूचित जनजाति के लिये छह और अनुसूचित जाति की नौ सीटें हैं।

आयोग ने कहा है कि मतदान और सुरक्षा अधिकारियों को लाने -ले जाने के लिये 13 विशेष रेलगाड़ियाँ और हिमाचल प्रदेश के लिये आठ हेलिकॉप्टर लगाये गये हैं। मतदान को धन-बल के प्रभाव से मुक्त रखने के लिये कुल 2707 उड़नदस्ते, विभिन्न स्थलों पर तैनात 2799 निगरानी टीमें, 1080 सतर्कता टीमें और 560 वीडियो निगरानी टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code