लियोनेल मेसी के भारत दौरे का दिल्ली में यादगार समापन, दिग्गज अर्जेंजीनी फुटबॉलर ने कहा – ‘मैं फिर आऊंगा’
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। समकालीन फुटबॉली दुनिया के बेताज बादशाह लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित GOAT इंडिया टूर की शुरुआत भले ही अव्यवस्थित ढंग से हुई हो, लेकिन इस तीन दिवसीय दौरे का समापन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भव्य अंदाज में हुआ, जहां प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी की झलक पाकर खुशी से झूम उठे।
🚨Messi’s India tour is officially over! He has visited total 4 cities in the last 3 days! 🇮🇳🐐
Out of 4 cities, Mumbai shows how to organise a program for the GOAT of football! Best one! 🤩🔥 pic.twitter.com/4lugytTVF6
— Messi FC World (@MessiFCWorld) December 15, 2025
अर्जेंटीनी दिग्गज ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम अपने प्रशंसकों को सिर्फ 30 मिनट में ही जीवन भर संजो कर रखने वाले यादगार पल दे दिए और वापस आने का वादा भी मेसी के दीवानों ने उस शख्स का दीदार किया, जो मैदान पर अक्सर ‘बेजोड़’ प्रदर्शन करता है।
मेसी ने जब माइक संभाला और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी में प्रशंसकों को संबोधित किया, उनके प्रति दीवानगी चरम पर पहुंच गई। उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘भारत में इन दिनों मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वास्तव में यह हमारे लिए एक बेहद खूबसूरत अनुभव रहा।’
🚨 𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚! Leo Messi assured the fans 🗣️-
🎙️ Leo Messi we accept all this love you have given, we are grateful that you will definitely come again – hope to play a match one day or some other event but we will definitely come back to India tour thank you very much"… pic.twitter.com/0QdCyvaWhe
— Messi FC World (@MessiFCWorld) December 15, 2025
‘हम इस सारे प्यार को अपने साथ संजोकर रखेंगे और निश्चित रूप से लौटेंगे’
स्टेडियम में मौजूद अधिसंख्य लोग स्पेनिश भाषा नहीं समझ रहे थे, इसके बावजूद लियोनेल के शब्दों ने दर्शकों में एक ऐसी ललक और उत्साह पैदा कर दिया, जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो। मेसी ने कहा, ‘भले ही यह संक्षिप्त दौरा है, लेकिन इतना प्यार पाना अद्भुत है। मुझे इस दीवानगी के बारे में पहले से ही पता था, लेकिन इसे सीधे तौर पर महसूस करना और भी अद्भुत था। हमने इन दिनों में जो भी महसूस किया, वह हमारे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था।’
🗣️Leo speech at the end of his tour :
"I just want to thank everyone for the love and affection during these days in India. In fact, it was a truly beautiful experience for us”
“And although it was short and intense, it was wonderful to receive all this love that I knew… pic.twitter.com/dsjQJzuY6J
— Messi FC World (@MessiFCWorld) December 15, 2025
वर्ष 2022 की विश्व विजेता अर्जेंटीनी टीम के कप्तान रहे मेसी ने कहा, ‘हम इस सारे प्यार को अपने साथ संजोकर रखेंगे और हम निश्चित रूप से लौटेंगे। उम्मीद है कि किसी दिन कोई मैच खेलने या किसी अन्य अवसर पर, लेकिन हम भारत की यात्रा अवश्य करेंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद।’
कोलकाता में शनिवार को अराजक शुरुआत के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि व्यापक रूप से प्रचारित और बहुप्रतीक्षित इस कार्यक्रम का अंत वैसा ही हुआ, जैसा आयोजक चाहते थे। कोटला की दर्शक दीर्घा में उमड़ी हजारों की भीड़ के साथ ही मैदान के अंदर मौजूद कुछ भारतीय हस्तियां और गणमान्य व्यक्ति दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक की मेजबानी के उत्साह में सराबोर थे। प्रशंसक इस खिलाड़ी की अलौकिक प्रतिभा, विनम्रता और उस प्रभाव से अभिभूत थे, जो उन्होंने पिछले दो दशकों में अपने दम पर इस खेल को दिया है।
Messi Moment in Delhi! ⚽
Welcomed the legends Lionel Messi, Luis Suárez and Rodrigo De Paul at the Arun Jaitley Stadium.#MessiInDelhi pic.twitter.com/7FEC1LBfGv
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 15, 2025
मेसी ने स्टेडियम पहुंचने के बाद मैदान का एक चक्कर लगाया और सात-सात खिलाड़ियों के मैच को खत्म होते देखा। स्टेडियम में ज्यादातर दर्शक अर्जेंटीना की प्रसिद्ध नीली और सफेद जर्सी ( नंबर 10) पहने हुए थे और लगातार ‘मेसी मेसी’ का नारा लगा रहे थे। मेसी दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कोलकाता में भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन शनिवार को वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में राजनेताओं और उनके सहयोगियों से घिर गए थे। दिल्ली में हालांकि ऐसी स्थिति नहीं थी।
मेसी ने मिनर्वा अकादमी की टीम को सम्मानित किया
मेसी पर जब ‘कॉन्फेटी’ बरस रही थी तो उन्होंने इंटर मियामी टीम के अपने साथियों – लुई सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए बीच-बीच में गेंद को दर्शकों की ओर उछाला। स्टेडियम में लगभग 25,000 लोग मौजूद थे। मेसी ने मिनर्वा अकादमी की टीम को सम्मानित किया और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनके साथ फुटबॉल भी खेली। तीनों ने बच्चों से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अभिवादन किया।
🏏⚽️ In a rare crossover moment for global sport, ICC Chairman Jay Shah met football icon Lionel Messi, Luis Suarez and Rodrigo De Paul and presented them with #TeamIndia jerseys and a signed bat by the ICC T20 World Cup 2024 winning Indian team in New Delhi.@JayShah |… pic.twitter.com/C4uJEJBna1
— BCCI (@BCCI) December 15, 2025
जय शाह ने मेसी को टीम इंडिया की 10 नंबर की जर्सी भेंट की
इस दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की 10 नंबर की जर्सी भेंट की। सुआरेज को नौ नंबर की जर्सी और डी पॉल को सात नंबर की जर्सी दी गई। इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर सुबह 452 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसके चलते मुख्यमंत्री गुप्ता के स्टेडियम पहुंचने पर कुछ लोग ‘एक्यूआई एक्यूआई’ के नारे लगाते सुनाई दिए।
कोहरे के कारण मेसी 4 घंटे विलंब से दिल्ली पहुंचे
खराब मौसम के कारण मेसी के मुंबई से दिल्ली पहुंचने में काफी विलंब हुआ और उनकी झलक पाने के लिए देशभर से यहां पहुंचे प्रशंसकों को इस बात की थोड़ी निराशा रही कि पांच घंटे इंतजार करने के बावजूद मेसी सिर्फ आधे घंटे के लिए मैदान में मौजूद रहे। तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई में थे और उन्हें पूर्वाह्न 10.45 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड उड़ान में विलंब हुआ। वह दोपहर 2.30 पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे लीला पैलेस होटल चले गए। उन्होंने वहां चुनिंदा लोगों के साथ मुलाकात की।
