1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. फीफा विश्व कप : जीत के बाद भड़क गए लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना-नीदरलैंड्स मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी
फीफा विश्व कप : जीत के बाद भड़क गए लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना-नीदरलैंड्स मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी

फीफा विश्व कप : जीत के बाद भड़क गए लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना-नीदरलैंड्स मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी

0

दोहा, 10 दिसम्बर। फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के लिविंग लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेसी काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल, क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के प्लेयर्स आपस में ही भिड़ गए और खूब बवाल हुआ। अब मंगलवार को अर्जेंटीना की टक्कर सेमीफाइनल में पिछले बार के उपविजेता क्रोएशिया से होगी, जिसने ब्राजील को पटखनी दी।

आखिरी लम्हों में हुई लड़ाई

अल दाएन शहर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मैच में कड़ी टक्कर चल रही थी। 88वें मिनट पर स्कोर लाइन अर्जेंटीना के साथ थी। टीम 2-1 से आगे थी। नीदरलैंड्स हर हाल में बराबरी करना चाहता था। खेल के इसी गर्माहट के दौरान अर्जेंटीनी मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड्स के नाथन एके को टैकल किया। नाथन जमीन पर गिर गए, जिसके चलते मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजाई। अर्जेंटीना के परेडेस इससे नाराज हो गए, उन्होंने बॉल नीदरलैंड्स डगआउट में दे मारी। बस फिर क्या था, डच प्लेयर भी भड़क गए। परेडेस को सबक सिखाने मैदान के भीतर पहुंच गए।

ऐसे शुरू हुई धक्कामुक्की

डिफेंडर वर्जिल वैन डिक दौड़ते हुए आए और परेडेस को धक्का दे दिया। मैच रेफरी ने किसी तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया। मामला सुझलाने की कोशिश की। परेडेस और बर्ग्यूअस को येलो कार्ड भी दिखाए, इसके बाद खेल दोबारा शुरू हो पाया। पहला गोल दागने वाले नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने इंजरी टाइम (90+11) में दूसरा गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया।

पेनाल्टी शूटआउट में हुआ फैसला

पेनाल्टी शूटआउट में लियोनेस मेसी ने अपनी पेनाल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड्स के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनाल्टी पर गोल किया।

इस बीच शनिवार को अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को का सामना पुर्तगाल से होगा जबकि अल बाएत स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और इंग्लैंड की टक्कर होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.