भारत में कोरोना संकट : लगातार दूसरे दिन 35 हजार से कम नए संक्रमित, 32 हजार से ज्यादा स्वस्थ
नई दिल्ली, 11 सितम्बर। कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच देशभर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 35 हजार से कम कुल 33,376 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 32,198 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 308 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 870 की बढ़ोतरी के बीच 10 सितम्बर तक देश में 3,91,516 इलाजरत मरीज थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
देश में अब तक 3.32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 3.32 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 97.49 फीसदी की दर से 3.23 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ घोषित किए गए हैं जबकि 1.33 फीसदी की दर से अब तक 4.42 लाख से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। मौजूदा एक्टिव रेट 1.18 फीसदी है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 2.26 प्रतिशत है, जो पिछले 78 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
केरल सहित 13 राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले
मौजूदा वक्त कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शुक्रवार को 25,010 नए मरीज मिले तो 177 लोगों की मौत हुई जबकि 23,535 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। एक्टिव केस में 1,298 की बढ़ोतरी के बाद राज्य में शुक्रवार तक 2,38,201 इलाजरत मरीज थे। वैसे केरल सहित 13 राज्यों में दैनिक अधार पर सक्रिय मामले बढ़े। हालांकि केरल के बाद सिर्फ आंध्र प्रदेश (495) ही रहा, जहां 100 से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई।
238 दिनों में वैक्सीन ले चुके लोगों की संख्या 73 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 238 दिनों में अब तक 73.05 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें शुक्रवार को 65.27 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार दिनभर में लगभग 16 लाख लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही 10 सितम्बर तक कुल 54.01 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 33,376
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 32,198
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 308
अब तक कुल संक्रमित : 3,32,08,330
अब तक कुल स्वस्थ : 3,23,74,497
रिकवरी दर : 97.49%
अब तक कुल मौतें : 4,42,317
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 3,91,516 (दैनिक वृद्धि 870)
सक्रियता दर : 1.18%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 65,27,175
238 दिनों में कुल टीकाकरण : 73,05,89,688
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 15,92,135
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 54,01,96,989.